मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ के 'आइटम' बयान पर मचे सियासी बवाल के बीच प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह विवादों में आ गए हैं. मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें बिसाहूलाल कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियों में मंत्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘‘विश्वनाथ सिंह (कांग्रेस उम्मीदवार) अपनी पहली पत्नी के बारे में जानकारी क्यों छिपा रहे हैं और नामांकन पत्र में अपनी $&ल के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली पत्नी के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन $&ल की दी है. वह अपनी पहली पत्नी के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं.’’
अनूपपुर विधानसभा सीट से उपुचनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने बिसाहूलाल के बयान को अपमानजनक बताया है और कहा कि वह बिसाहूलाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.
बिसाहूलाल उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और कमलनाथ सरकार गिराई थी. बिसाहूलाल अनूपपुर से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट से उन्होंने साल 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जीता था.
उधर, विश्वनाथ ने अपने बयान में साफ किया है कि बिसाहूलाल द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा है, ''मेरी शादी 15 साल पहले हुई और मेरी 14 साल की बेटी भी है. मैं उनके (बिसाहूलाल के) खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा.''
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर इस मामले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है, "इसे कहते हैं महिला का अपमान. बीजेपी के मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को कहा $&ल, क्या महिलाओं के लिए ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल करती है बीजेपी? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री को पद से हटाएं और प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)