ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP का स्थापना दिवस आज, पार्टी नेताओं से मिलेंगे PM मोदी

बीजेपी स्थापना दिवास के साथ पार्टी संसदीय दल की बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार को बीजेपी 38वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच लोकसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी की 734 जिला इकाइयों के अध्यक्षों से मिलेंगे. बीजेपी ने एक बयान में यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

पार्टी संसदीय दल की बैठक

शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी है. इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई मंत्री और सांसद पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इन पांच लोकसभा सीटों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे मोदी

पीएम मोदी जिन पांच लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, उनमें नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, उत्तर मध्य मुम्बई और बिहार की सारण सीट शामिल हैं. इन सीटों के सांसद मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, अनुराग ठाकुर, पूनम महाजन और राजीव प्रताप रूडी हैं.

मोदी इन पांच सीटों के हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. इसके अलावा वह जिला अध्यक्षों और उनकी टीमके सदस्यों से भी बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे.

बयान के मुताबिक, मोदी पार्टी नेताओं के विचारों को सुनेंगे और सरकार की कल्याण योजनाओं की जानकारियां साझा करेंगे. वह उनके सवालों के जवाब भी देंगे.

ये भी देखें- 38 साल की हुई बीजेपी, ऐसे पूरा हुआ हिंदुत्व पार्टी बनने तक का सफर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×