लोकसभा चुनाव 2024 और आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार राज्यों में अपने चुनाव प्रभारियों (BJP Election Incharge) की नियुक्ति की है. इनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की गई है.
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर जारी एक प्रेस नोट में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों - राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.
बीजेपी ने राजस्थान में भारत के संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री, प्रह्लाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है. नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, डॉक्टर मनसुख मंडाविया को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है. तेलंगाना की बात की जाए तो यहां बीजेपी ने राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर को प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है और सुनील बंसल को सह-प्रभारी बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)