ADVERTISEMENTREMOVE AD

370 हटने का विरोध करने वाले UK सांसद से मिले कांग्रेस नेता,BJP खफा

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात के बाद ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कश्मीर पर विवादित बयान दिया है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी से सफाई मांगी है. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने विदेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान क्या बात की, पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कश्मीर पर बयान दिया है. जेरेमी कॉर्बिन ने लिखा, 'भारत की कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ब्रिटिश प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात अच्छी रही. हमने उनसे कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर बातचीत की. कश्मीर में लंबे समय से चल रहे तनाव, हिंसा और डर के माहौल को खत्म किए जाने की जरूरत है."

जेरेमी कॉर्बिन के इस ट्वीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. बीजेपी ने कहा, 'देश की जनता चाहती है कि कांग्रेस के नेताओं ने विदेशी नेताओं से क्या बात की? देश की जनता कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी.'

0

बीजेपी की ओवरसीज सेल के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी ब्रिटेन की लेबर पार्टी से कश्मीर पर सलाह मांग रही है. वे इसके लिए सीधे अपने आका के पास पाकिस्तान भी जा सकते हैं.'

'कश्मीर पर फैसला भारत का आंतरिक मामला'

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद से ये मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गरम है. पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को तूल देने की कोशिशें कर रहा है. वहीं भारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाना उसका आंतरिक मामला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×