ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल के दाम बढ़ने से फायदा उठाकर BJP खरीद रही MLA:दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी से बीजेपी को फायदा हो रहा है और वो इस फायदे का इस्तेमाल विधायकों को खरीदने में कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘’पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी से प्रॉफिट पेट्रोल पंप मालिकों, पेट्रोलियम कंपनियों और केंद्र सरकार को जा रही है. इस प्रॉफिट से रिकवरी के साथ, बीजेपी विधायक खरीद रही है.’’

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. 26 जून को डीजल की कीमतों में जहां लगातार 20वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं 3 हफ्ते से कम समय में पेट्रोल के दाम 19 बार बढ़ाए गए हैं. ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल के दाम दो साल में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं.

इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 80.13 रुपये, 81.82 रुपये, 86.91 रुपये और 83.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 80.19 रुपये, 75.34 रुपये, 78.51 रुपये और 77.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×