ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या पर फैसले का क्रेडिट नहीं ले सकती है BJP: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या मामले पर बीजेपी को दी सलाह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या पर सबसे बड़े फैसले से ठीक पहले शिवसेना ने बीजेपी को नसीहत दी है कि अगर फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया तो बीजेपी इसका क्रेडिट न ले. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी फैसला का क्रेडिट नहीं ले सकती है. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से मांग कर रहे थे कि राम मंदिर के लिए कानून बनाया जाए, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया. इसीलिए वो अब इसका क्रेडिट भी नहीं ले सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राम मंदिर को लेकर शिवसेना का रुख हमेशा कड़ा रहा है. शिवसेना ने लगातार मोदी सरकार पर राम मंदिर निर्माण को लेकर दबाव बनाया. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मांग की थी कि वो इस पर अध्यादेश लाएं. जिसके बाद अब उन्होंने बीजेपी सरकार को याद दिलाया है कि मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट दे रहा है.

बीजेपी के साथ तनातनी

बता दें कि शिवसेना और बीजेपी के बीच महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद से तनातनी चल रही है. बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, लेकिन सरकार बनाने को लेकर अब दोनों पार्टियों में जंग चल रही है. शिवसेना लगातार सीएम पद की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी ऐसा करने के मूड में नहीं दिख रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×