BJP First Candidate List for Lok Sabha Election: बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी सीट से मैदान में होंगे. अमित शाह एक बार फिर गांधीनगर से चुनाव देंगे. शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में सीएम न बनाने के बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा भेजने की तैयारी कर ली है. पार्टी ने उन्हें विदिशा सीट से उतारा है.
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की बड़ी बातें
195 उम्मीदवारों में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री
3 पूर्व सीएम को भी उतारा गया
195 में से 28 महिला उम्मीदवार
47 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के
27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से
18 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से
57 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से
किस राज्य से कितने उम्मीदवारों का नाम?
उत्तर प्रदेश की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20 सीट, मध्य प्रदेश की 24 सीट, गुजरात की 15 सीट, राजस्थान की 15 सीट, केरल की 12 सीट, तेलंगाना की 9 सीट, असम की 11 सीट, झारखंड की 11 सीट, छत्तीसगढ़ की 11 सीट, दिल्ली की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2सीट, उत्तराखंड की 3 सीट, अरुणाचल की 2 सीट, गोवा की 1 सीट, त्रिपुरा की 1 सीट, अंडमान की 1 सीट और दमन-दीव की 1 सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है.
कौन सा बड़ा नाम कहां से लड़ेगा?
पीएम मोदी- वाराणसी, यूपी
अमित शाह- गांधीनगर, गुजरात
राजनाथ सिंह- लखनऊ, यूपी
शिवराज सिंह- विदिशा, एमपी
स्मृति ईरानी- अमेठी, यूपी
मनसुख मंडाविया- पोरबंदर, गुजरात
राजीव चन्द्रशेखर- तिरुवनंतपुरम, केरल
ज्योतिरादित्य सिंधिया- गुना
दिल्ली में किसका पत्ता कटा?
बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक (हर्ष वर्धन का टिकट कटा)
मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली
बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली (मीनाक्षी लेखी का टिकट कटा)
कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली (प्रवेश वर्मा का टिकट कटा)
रामवीर बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली (रमेश बिधूड़ी)
गौरतलब है कि उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी की देर रात तक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक की. पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर गुरुवार रात को 10:45 बजे के लगभग केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई, जो आधी रात के बाद तक यानी शुक्रवार को सुबह 3:15 बजे तक चली.
अबतक किन-किन पार्टियों ने लिस्ट की जारी
SP ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें उसने 31 उम्मीदवार अब तक घोषित किए हैं. पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. इस सीट पर मौजूदा सांसद पीएम मोदी हैं. अगर पीएम मोदी इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो सुरेंद्र सिंह पटेल उनके सामने होंगे.
AAP
AAP के कुल 23 लोकसभा उम्मीदवार होंगे, जिनमें से अबतक 10 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. सोमनाथ भारती नई दिल्ली लोकसभा सीट से, सही राम दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से, महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से और कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से और सुशील गुप्ता हरियाणा के कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
AAP और कांग्रेस के बीच दिल्ली के लिए 4-3 सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. AAP ने पहले ही असम के लिए अपने तीन और गुजरात के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)