ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सुशील मोदी होंगे BJP के राज्यसभा उम्मीदवार, पार्टी का ऐलान

बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए पार्टी ने किया ऐलान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को पार्टी की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. बीजेपी ने ऐलान किया है कि बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील मोदी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि इस बार बीजेपी की तरफ से बिहार में सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम का पद नहीं दिया गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उनके लिए कुछ बड़ा सोच रही है. मोदी की जगह बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है. संख्या बल को देखते हुए सुशील मोदी का चुना जाना तय माना जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि,

“पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील कुमार मोदी के नाम पर मुहर लगाई है. बिहार की इस एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए 3 दिसंबर तक नामांकन होगा. वहीं 14 दिसंबर को चुनाव होगा.”

एलजेपी को दी गई थी सीट

बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी को यह सीट एक समझौते के तहत दी थी. जिसके बाद इस सीट से राम विलास पासवान राज्यसभा पहुंचे थे. राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार में इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा. जिसके कारण बीजेपी ने इस बार इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.

बिहार में सुशील मोदी की राजनीति पर तब सवाल खड़े हुए जब बीजेपी ने ऐलान किया कि उनकी तरफ से तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम होंगे. इसके बाद कई लोगों ने ये भी दावा कर दिया कि सुशील मोदी का राजनीतिक करियर हाशिए पर जा सकता है. लेकिन जानकारों का मानना था कि मोदी को केंद्र में जिम्मेदारी मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×