ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: BJP की पहली लिस्ट में14 विधायक और एक मंत्री का टिकट कटा

छत्तीसगढ़ में 77 सीटों पर बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 77 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें एक मंत्री सहित 14 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी गई है. छत्तीसगढ़ में इस साल 90 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को चुनाव होगा. दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग की जाएगी.

77 घोषित नामों में 14 महिलाएं हैं. इन नामों का सिलेक्शन बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में हुआ. मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए थे. मीटिंग में तेलंगाना की 119 में से 38 सीट और मिजोरम की 13 सीटों पर भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशियों में पूर्व IAS अधिकारी OP चौधरी और कांग्रेस छोड़ने वाले आदिवासी नेता रामदयाल उइके भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा

  • राजशरण भगत
  • रोहित साय
  • सुनिती राठिया
  • रमशीला साहू
  • भोजराज नाग
  • श्रवण मरकाम
  • गोवर्धन मांझी
  • नवीन मारकंडेय
  • चुन्नीलाल साहू
  • युद्धवीर सिंह जूदेव
  • खेलावन साहू
  • बद्रीधर दीवान
  • राजूसिंह क्षत्रिय

बता दें मौजूदा विधायकों में सुनिती राठिया का टिकट काटकर उनके पति सत्यानंद राठिया और चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का टिकट उनकी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को दिया गया है. 77 कैंडिडेट में 11 नेता ऐसे हैं, जिन्हें पिछले चुनावों में भी टिकट मिला था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×