ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP दिल्ली में नहीं कर सकती है हिंदू-मुस्लिम राजनीति: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया हिंदू-मुस्लिम राजनीति का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की हिम्मत नहीं है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर राजनीतिक विमर्श की दिशा को ही बदल दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'AAP को वोट देंगे बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता'

अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देंगे. केजरीवाल ने सदर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा में कहा,

‘‘बीजेपी के पास दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि हमने इस देश में राजनीति की दिशा को बदल दिया है और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया है. हमने बीजेपी को स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर किया है. यह बहुत बड़ी बात है.’’ 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर निवासी को उनकी सरकार की नीतियों से फायदा हुआ है.

0

विदेश जैसी होंगी दिल्ली की सड़कें?

अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली की सड़कों के कायाकल्प की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कें भी अब विदेश की सड़कों जैसी दिखेंगी. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की सड़कों को विदेशी सड़कों की तरह बनाया जाएगा. सड़कों को पूरी तरह से री-डिजाइन किया जाएगा. इसके लिए पिछले कई सालों से मशक्कत चल रही थी. अब ट्रायल बेस पर दिल्ली की 9 सड़कों को री-डिजाइन किया जाएगा. इस पर कुल 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार लगातार बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस साल कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं. उन्होंने दिल्ली मेट्रो और दिल्ली की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर कराने का भी वादा किया है. इसके अलावा केजरीवाल ने बिजली-पानी को लेकर भी लोगों को राहत देने वाली कई योजनाओं की घोषणा की.

हालांकि चुनाव से ठीक पहले उनकी इन घोषणाओं को विपक्ष वोट की राजनीति बता रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल अब चुनावों को देखते हुए ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×