ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने गुजरात उपचुनाव में अल्पेश ठाकोर को राधनपुर से दिया टिकट

अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला इसी साल जुलाई में बीजेपी में शामिल हुए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में होने वाले विधानसभाा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर का नाम भी शामिल है. अल्पेश राधनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

इस लिस्‍ट में धवलसिंह झाला का नाम भी है, जो कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. देशभर की 51 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. बीजेपी ने फिलहाल 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अल्पेश ठाकोर राधनपुर से और धवलसिंह झाला बायाड से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस में नहीं मिल रहा था सम्मान: ठाकोर

10 अप्रैल 2019 को अल्पेश ठाकोर ने दो विधायकों समेत कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तभी से ठाकोर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की कई वजह बताई गई. अल्‍पेश का आरोप था कि पार्टी में उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया जा रहा था और आलाकमान से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.

अल्पेश ठाकोर पर उनकी गुजरात क्षत्रि‍य ठाकोर सेना का भी दबाव था, जिन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद उनका रुख साफ करने की मांग की थी. तब ये साफ कहा गया था कि अल्‍पेश कांग्रेस के साथ जाते हैं, तो उन्‍हें सेना छोड़नी पड़ेगी. बता दें कि अल्पेश ठाकोर, गुजरात क्षत्रि‍य ठाकोर सेना के अध्यक्ष हैं.

ओबीसी ने अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने गुजरात में हुए राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोट डालने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दिया था. अल्पेश ठाकोर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा था:

‘‘मैंने अंतरात्मा की आवाज से मतदान किया और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर मतदान किया. जो पार्टी जनाधार खो चुकी है और हमारे साथ द्रोह किया है, उसको मद्देनजर मतदान किया.’’

जुलाई 2019 में थामा बीजेपी का हाथ

राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला ने बीजेपी में जाने का फैसला किया था. दोनों को बीजेपी की सदस्यता गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी ने दिलाई थी. ठाकोर और झाला ने राज्यसभा उपचुनाव में कथित रूप से कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×