ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी BJP, JDU और LJP: नड्डा

COVID-19 को लेकर बिहार की स्थिति पर क्या बोले नड्डा?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 23 अगस्त को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर ही लड़ेगी. नड्डा ने बिहार बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ''जब-जब बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी साथ आई हैं, तब-तब बिहार में एनडीए की जीत हुई है. इस बार भी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नड्डा ने कहा, ‘’हमें केवल खुद ही जीत हासिल नहीं करनी है, बल्कि सहयोगी दलों को भी जीत हासिल करानी है.’’

COVID-19 को लेकर बिहार की स्थिति पर नड्डा ने कहा, ''बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है. 10 करोड़ डोर टू डोर स्क्रीनिंग बिहार में की गई हैं. राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं. इसके लिए मैं बिहार सरकार को बधाई देता हूं.''

इसके अलावा नड्डा ने कहा,

  • ''बिहार के विषय में हम सब जानते हैं कि देश की राजनीति में एक विशेष स्थान बिहार ने हमेशा रखा है. चाहे वो राजनीतिक विषय हो, सामाजिक विषय हो, सांस्कृतिक पक्ष हो, हर क्षेत्र में बिहार ने नेतृत्व किया है.''
  • ''प्रधानमंत्री जी ने 'वोकल फॉर लोकल' की बात की है. उत्तर बिहार के मखाना उद्योग को हमें ग्लोबल बनाना है. मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर के शिल्क उद्योग को भी हमें आगे बढ़ाना है. मधुबनी के शहद और मुजफ्फरपुर की लीची, इन सबको हमें आत्मनिर्भर भारत के तहत आगे बढ़ाना है.''

बिहार बीजेपी कार्यकारिणी की शनिवार से शुरू हुई वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था, ‘‘हमने एनडीए के लिए (बिहार विधानसभा की) तीन-चौथाई सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.'' जायसवाल ने कहा कि पंचायत स्तर तक के बीजेपी के 76 लाख कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×