मध्य प्रदेश सरकार आंगनबाड़ियों में बच्चों को पोषण आहार देने के लिए खाने में अंडा भी परोसने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अब धर्म के आधार पर सरकार की इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "हम इसका विरोध करेंगे. मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए."
इससे पहले भी बीजेपी नेता कमलनाथ सरकार की इस योजना की आलोचना कर चुके हैं. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार अपनी इस योजना पर दोबारा विचार करे.
आंगनबाडी में अंडे खिलाएगी कमलनाथ सरकार
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ियों में बच्चों और गर्भपति महिलाओं को खाने के साथ अंडा परोसना चाहती है. महिला बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाडियों में अंडे खिलाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है. महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने इसे कुपोषण दूर करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है.
इमरती देवी ने कहा है कि राज्य में कुपोषण खत्म करने के लिए पिछले 15 साल में कोई खास काम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, "करोड़ों रुपए हर साल खर्च करने बाबजूद आज भी कुपोषण एक बड़ी समस्या है."
योजना के शुरुआत आदिवासी इलाकों के आंगनबाड़ियों से की जाएगी. इसके बाद बाकी आंगनबाड़ियों में भी अंडे की योजना पर विचार किया जाएगा.
बता दें, मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्र है. आंगनबाड़ियों और मिड डे मील में बच्चों को पोषण आहार तो पहले ही दिया जा रहा है, अब उसमें अंडा भी जोड़ने की हो रही है. इन आंगनवाड़ियों में करीब 80 लाख बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)