ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: आंगनवाड़ियों में अंडे बांटने की योजना का BJP करेगी विरोध

बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार अपनी इस योजना पर दोबारा विचार करे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश सरकार आंगनबाड़ियों में बच्चों को पोषण आहार देने के लिए खाने में अंडा भी परोसने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अब धर्म के आधार पर सरकार की इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "हम इसका विरोध करेंगे. मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी बीजेपी नेता कमलनाथ सरकार की इस योजना की आलोचना कर चुके हैं. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार अपनी इस योजना पर दोबारा विचार करे.

आंगनबाडी में अंडे खिलाएगी कमलनाथ सरकार

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ियों में बच्चों और गर्भपति महिलाओं को खाने के साथ अंडा परोसना चाहती है. महिला बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाडियों में अंडे खिलाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है. महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने इसे कुपोषण दूर करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है.

इमरती देवी ने कहा है कि राज्य में कुपोषण खत्म करने के लिए पिछले 15 साल में कोई खास काम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, "करोड़ों रुपए हर साल खर्च करने बाबजूद आज भी कुपोषण एक बड़ी समस्या है."

0
योजना के शुरुआत आदिवासी इलाकों के आंगनबाड़ियों से की जाएगी. इसके बाद बाकी आंगनबाड़ियों में भी अंडे की योजना पर विचार किया जाएगा.

बता दें, मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्र है. आंगनबाड़ियों और मिड डे मील में बच्चों को पोषण आहार तो पहले ही दिया जा रहा है, अब उसमें अंडा भी जोड़ने की हो रही है. इन आंगनवाड़ियों में करीब 80 लाख बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×