ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के फैन हैं BJP मंत्री बाबुल सुप्रियो, ट्रोल्स को लगाई फटकार

बाबुल सुप्रियो ने दीपिका को ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू हिंसा के बाद छात्रों का समर्थन करने कैंपस पहुंची दीपिका पादुकोण की बीजेपी नेताओं ने जमकर आलोचना की. लेकिन अब एक बीजेपी के बड़े नेता ने खुद को दीपिका का फैन बताया है और उन्हें ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि दीपिका के जेएनयू जाने पर जो लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वो उनकी निंदा करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भले ही खुद को दीपिका का फैन बताया, लेकिन उन्होंने दीपिका के सिर्फ एक छात्र संगठन से मिलने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा,

“दीपिका जेएनयू पहुंचीं और वहां एक खास संगठन के लोगों से मुलाकात की, जिन्हें अब पुलिस ने आरोपी बनाया है. ये कुछ लोगों का जरूर थोड़ा अजीब लग रहा है.”

बाबुल सुप्रियो ने नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका को लेकर ये बात कही. उन्होंने दीपिका को ट्रोल करने वालों की भी जमकर क्लास लगाई. सुप्रियो ने कहा,

“इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देते हैं. यहां तक कि गाली भी देते हैं. दीपिका के जेएनयू जाने पर भी ऐसा ही हुआ. मैं दीपिका का बड़ा फैन हूं. यहां तक कि मैंने अपनी बेटी का नाम भी दीपिका की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के कैरेक्टर ‘नैना’ पर रखा है.”
बाबुल सुप्रियो, केंद्रीय मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरे शब्द बोलने वालों की निंदा

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद सुप्रियो ने कहा कि दीपिका के अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान जेएनयू जाकर कुछ लोगों से मुलाकात करना भले ही कुछ लोगों को सही न लगा हो, लेकिन जिसने भी उनके खिलाफ बुरे शब्द कहे या फिर गालियां दी उनकी मैं निंदा करता हूं. ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी भी तरह से नहीं किया जाना चाहिए. सुप्रियो ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×