सोशल मीडिया पर एक लेटर की फोटो वायरल हो रही है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी नेता राजेश भाटिया ने हिंसा के जरिए कार्यकर्ताओं से किसान आंदोलन को कुचलने की अपील की. कांग्रेस नेता अल्का लांबा समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लेटर इसी दावे के साथ शेयर किया. बीजेपी नेता राजेश भाटिया ने इस लेटर को फेक बताते हुए पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
अल्का लांबा ने भी शेयर किया फेक लेटर
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्विटर पर लेटर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- किसान आंदोलन को हिंसा के रास्ते कुचलने की साजिश के तहत जारी किए गए इस पत्र की सच्चाई क्या है यह जानना और समय रहते उसे रोकने की सख़्त ज़रूरत है- कहीं #दिल्ली दंगो की तरह इस बार भी देरी ना हो जाए।
ट्विटर और फेसबुक पर अन्य यूजर भी फोटो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं
बीजेपी नेता का क्या कहना है ?
राजेश भाटिया ने 17 जनवरी का ट्वीट कर खुद वायरल लेटर में किसानों को लेकर लिखी गई भाषा को अभद्र बताते हुए पुष्टि की है कि लेटर उनकी तरफ से जारी नहीं किया गया है. राजेश ने लिखा कि वे किसानों का सम्मान करते हैं, किसी ने उनके लेटर हेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया.
द क्विंट ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के एसएचओ सतेंद्र मोहन से संपर्क किया. सतेंद्र ने बताया कि बीजेपी नेता राजेश भाटिया की शिकायत के बाद फेक लेटर से जुड़ा मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)