ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ये वाले पटाखे कम करो’ पर घिरे BJP नेता कपिल मिश्रा, मामला दर्ज

कपिल मिश्रा ने विवाद के बाद ट्वीट डिलीट किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) से बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायक कपिल मिश्रा पर मामला दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ दिवाली के मौके पर एक ट्वीट करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने दिवाली पर पॉल्यूशन को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि विवादों में घिरे रहने वाले नेता कपिल मिश्रा ने दिवाली पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने पॉल्यूशन कम करने को लेकर अपनी एक सलाह दे डाली. उन्होंने एक अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट करते हुए लिखा-

“अगर पॉल्यूशन कम करना है तो ये वाले पटाखे कम करो, दिवाली के पटाखे नहीं”. मिश्रा के इस ट्वीट में जनसंख्या नियंत्रण की तरफ इशारा किया गया था. उनके ट्वीट में एक फोटो भी शामिल थी, जिसमें एक बस स्टैंड पर कुछ अल्पसंख्यक खड़े नजर आ रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने विवाद के बाद ट्वीट डिलीट किया
कपिल मिश्रा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
(फोटो: ANI)

सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर कुछ ही देर में लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल मिश्रा को जमकर फटकार लगाई. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कपिल मिश्रा का समर्थन किया.

लेकिन इस बवाल के बाद कपिल मिश्रा को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर तो इसके लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन ट्वीट डिलीट करने से ये साबित हो गया कि मिश्रा ने इसे गलत और विवादित ट्वीट माना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने बोला हमला

कपिल मिश्रा के इस बयान पर दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी AAP ने जमकर हमला बोला. आम आदमी पार्टी के नेत संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता पॉल्यूशन फ्री करने के इस पूरे अभियान को विफल करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के प्रति नफरत फैलाना इनकी रणनीति का हिस्सा होता है. जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोग प्रदूषण कम करने की मुहिम से जुड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी नेता क्यों इसे नफरत से जोड़ना चाहते हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×