ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता का बयान, लंकेश RSS के खिलाफ नहीं लिखती तो जिंदा होती

गौरी लंकेश मर्डर केस को लेकर राजनीति गरमा रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद बीजेपी नेता का विवादित बयान सामने आया है. कर्नाटक के बीजेपी नेता जीवराज ने कहा है कि अगर गौरी लंकेश आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखतीं तो आज जिंदा होतीं. बीजेपी नेता के बयान वाला ये वीडियो टीवी 9 ने अपने चैनल पर दिखाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वीडियो में एक रैली के दौरान बीजेपी नेता जीवराज ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से ज्यादा बेहतर सुरक्षा लोगों को दे सकती है. जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, तो सिद्धारमैया सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.

लंकेश की मौत पर राजनीति

जीवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस के राज्य में संघ के कई लोगों की हत्या हुई, जिसके बारे में गौरी लंकेश ने लिखा. अगर वो इस तरह के लेख नहीं लिखतीं तो आज जिंदा होतीं. वो मेरी बहन जैसी हैं, उनके साथ गलत हुआ, लेकिन उन्होंने जो आरएसएस के बारे में लिखा वो गलत था.

गौरी लंकेश मर्डर केस को लेकर राजनीति गरमा रही है. केंद्र में विपक्षी दल कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप मढ़ रही है, वहीं बीजेपी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक सरकार से कहा है कि वह पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हुई हत्या की तत्काल जांच करे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

घर में घुसकर हुई थी गौरी लंकेश की हत्या

गौरी लंकेश की उनके घर के अंदर हत्या कर दी गई थीं. वो एक ऐसी पत्रकार थीं, जो व्यवस्था विरोधी, गरीब समर्थक और दलित समर्थक रुख रखती थीं. कन्नड पत्रकारिता में कुछ महिला संपादकों में शामिल गौरी प्रखर कार्यकर्ता थीं,.

साल 1962 में जन्मीं गौरी कन्नड पत्रकार और कन्नड साप्ताहिक टैबलॉयड 'लंकेश पत्रिका' के संस्थापक पी. लंकेश की बेटी थीं. उनकी बहन कविता और भाई इंद्रजीत लंकेश फिल्म और थिएटर कलाकार हैं.

अपने भाई और पत्रिका के प्रोपराइटर/प्रकाशक इंद्रजीत से मतभेद के बाद उन्होंने लंकेश पत्रिका के संपादक पद को छोड़कर 2005 में कन्नड टैबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की शुरुआत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×