ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना के साथ ही बनेगी सरकार, कल राज्यपाल से मिलेंगे: बीजेपी नेता

क्या बीजेपी-शिवसेना के सीनियर नेताओं ने मुलाकात कर आपसी मतभेद सुलझा लिए?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर घमासान के बीच बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि वह गुरुवार को राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी.

वहीं आज (बुधवार) शिवसेना नेता संजय राउत और आरपीआई के रामदास अठावले ने राज्यपाल से मुलाकात की. संजय राउत ने कहा, "हम आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले. अगर बीजेपी के नेता कल राज्यपाल से मिल रहे हैं, तो उन्हें मिलने दो. उन्हें सरकार बनानी चाहिए क्योंकि वो सबसे बड़ी पार्टी हैं. उद्धव ठाकरे को बीजेपी की ओर से कोई प्रपोजल नहीं मिला है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, "बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. सभी उम्मीदवारों ने बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई और सहयोगी पार्टियों के नाम पर जनता से वोट मांगे हैं."

हमने कभी किसी और के साथ जाने के बारे में सोचा भी नहीं. हमारा हर कदम गठबंधन की सरकार बनाने के लिए ही आगे बढ़ा है. हम सरकार बनाने जा रहे हैं. कल राज्यपाल से मिलेंगे.
सुधीर मुनगंटीवार, बीजेपी नेता

बता दें, 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बुधवार को पहली बार मुलाकात हुई. लेकिन सरकार बनाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कोई सुलह नहीं हुई.

0

महाराष्ट्र में सिर्फ बीजेपी-शिवसेना ही बना सकते हैं सरकार: पवार

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए एकमात्र ऑप्शन बीजेपी और शिवसेना है. पवार ने कहा, "बीजेपी-शिवसेना 25 साल से सहयोगी हैं. जनता ने एनसीपी-कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और हम इसके लिए तैयार हैं."

शिवसेना के रुख का समर्थन करते हुए पवार ने कहा कि वह राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×