महाराष्ट्र में शिवसेना ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे पाटिल और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा किया है. जिसके बाद महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन महीनों में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं फडणवीस ने शपथ लेने का दावा कर दिया.
सरकार बनने की चुनावी भविष्यवाणी
उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री पाटिल ने ये राजनीतिक भविष्यवाणी परभणी शहर में एक प्रचार अभियान के दौरान की. उन्होंने इस दौरान मंच से कहा,
“ये मत समझिए कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. साफ-साफ बता रहा हूंकि अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है. आप लोग इसे याद रखिएगा.”
केंद्रीय मंत्री के अलावा अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की तरफ से भी सरकार बनाने को लेकर बयान सामने आया है. फडणवीस ने कहा है कि अबकी बार वो सुबह-सुबह शपथ नहीं लेंगे, बल्कि उचित समय पर ही शपथ होगी.
अब केंद्रीय मंत्री और फडणवीस के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने के तुरंत बाद भी ऐसी बयानबाजी सुनने को मिली थी. बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि ये सरकार ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली है.
विधान परिषद चुनावों पर नजर
रावसाहेब दानवे पाटिल ने अपने बयान में बीजेपी कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि वो अभी उन्हें ये नहीं बताने वाले हैं कि कैसे राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पाटिल ने कहा कि विधान परिषद के चुनावों में बीजेपी की ही जीत होनी चाहिए. इन चुनावों को यही सोचकर लड़ना चाहिए कि अगले कुछ महीनों में हमारी सरकार आने वाली है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्र सरकार पर भी हमलावर दिखे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)