महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. जिसमें महाराष्ट्र की जनता के लिए कई बड़े वादे हो सकते हैं. साथ ही लगातार आत्महत्या कर रहे किसानों के लिए भी कोई राहत देने वाला वादा किया जा सकता है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. जिसके बाद अब बीजेपी भी महाराष्ट्र के लिए अपना विजन बताएगी.
महाराष्ट्र में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे. मुंबई के रंगशारदा ऑडिटोरियम में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होगा.
महाराष्ट्र के लिए क्या हो सकता है खास?
महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में कई घोषणाएं होने की उम्मीद है. बीजेपी स्वास्थ्य, रोजगार और आरक्षण जैसे कई वादों को अपने संकल्प पत्र में शामिल कर सकती है. इससे पहले शिवसेना ने अपने मेनिफेस्टो में सस्ता खाना, महाराष्ट्र के युवाओं को नौकरी में आरक्षण, किसानों की कर्जमाफी और सस्ते दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया है. अब बीजेपी भी अपनी सहयोगी पार्टी की तरह ऐसे ही कई मुद्दों को अपने संकल्प पत्र में शामिल कर सकती है.
हरियाणा के लिए बीजेपी के कई वादे
बीजेपी महाराष्ट्र से पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र किया है. लेकिन हरियाणा के संकल्प पत्र का नाम हरियाणवी में ही रखा गया. 'म्हारो सपनों का हरियाणा' नाम से बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, ‘’अगले 5 साल में हमारी सरकार ने गांव, किसान, गरीब, वंचित, शोषित पर फोकस किया गया है. हम सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर चल रहे हैं.’’
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में हरियाणा के लिए कई वादे भी किए. हरियाणा स्टार्टअप मिशन, पिंक बस सेवा, खेल स्टेडियम, कारीगरों को लोन, बुजुर्गों को पेंशन, युवाओं को रोजगार जैसे कई वादे बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल थे.
बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. महाराष्ट्र में बीजेपी 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)