ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विधायक ने योगी को बताया ‘कलयुग का हनुमान’, ममता को राक्षस

सुरेंद्र सिंह ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी दिया बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के विवादों में रहने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और बयान दे डाला है. इस बार उन्होंने कहा है कि साल 2024 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा. इसके अलावा बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी को राम और योगी आदित्यनाथ को हनुमान बता दिया. उन्होंने कहा कि ये दोनों राम और हनुमान के रूप में अवतार ले चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी को बताया राक्षस

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना राक्षसों से कर दी. उन्होंने कहा, “पहले जमाने में जहां राक्षस और राक्षसिनी होती थीं लेकिन आज वो परंपरा समाप्त हो गई. वो लोग दिखते नहीं है. अब इंसान रूप में ही राक्षसी परंपरा के लोग हैं. ममता बनर्जी भी इसी परंपरा की हैं. जैसे लंकिनी ने हनुमान जी को रोका था. वहीं ममता भी राम और हनुमान को रोक रही थी. अब लंकिनी का नाश हो जाएगा. अब बीजेपी यहां विभीषण को तलाश कर रही है.”

सुरेंद्र सिंह ने एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर कहा कि मायावती बोल रही हैं कि दो डंडे भी मारूंगी और प्रेम भी बना रहेगा. मयावती को सिर्फ पैसा चाहिए. विधायक ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल के भाग्य में प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादित बयानों से पुराना नाता

विधायक सुरेंद्र सिंह इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को शूर्पणखा बता दिया था. उन्होंने तब महाभारत का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी को अर्जुन बताया था और कहा था कि इस महाभारत में मोदी रूपी अर्जुन की ही जीत होगी. इसके अलावा सुरेंद्र सिंह मुस्लिम समाज को लेकर भी भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं. चुनाव के दौरान उन पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी दर्ज हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×