ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने किया नेहरू का जिक्र, भड़की कांग्रेस

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर को बताया 3 दिन का लड़का

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद का मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान कई बिलों पर चर्चा और सरकार उन्हें सदन से पास करवा रही है. लेकिन शुक्रवार 18 सितंबर को जब पीएम केयर्स फंड को लेकर लोकसभा में चर्चा चल रही थी तो बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेहरू का जिक्र कर दिया. अनुराग ठाकुर के भाषण के बाद लोकसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. टीएमसी ने जहां लोकसभा स्पीकर पर ही आरोप लगा दिया, वहीं सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर को तीन दिन का लड़का बता दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग ठाकुर ने किया नेहरू-सोनिया का जिक्र

दरअसल पीएम केयर्स फंड को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं. जिस पर सरकार को जवाब देना था. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को बोलने का मौका दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने भाषण में कहा,

“कुछ विपक्षी नेता पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले भी इसका विरोध हुआ. लेकिन इस विरोध के पीछे तर्क नहीं है. ये चुनाव में ईवीएम खराब है का तर्क देते थे, जिसके बाद कई चुनाव हारे. आपको हर चीज में खराबी नजर आती है, सच्चाई ये है कि आपकी नीयत खराब है. इसीलिए अच्छे कदम को खराब नजरिए से देखा जा रहा है. लेकिन हर कोर्ट ने पीएम केयर्स के हक में अपना फैसला सुनाया है.”

अनुराग ठाकुर ने पीएम केयर्स पर आगे बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा,

1948 में शाही हुक्म की तरह उस समय के प्रधानमंत्री नेहरू जी ने कह दिया कि पीएम रिलीफ फंड बना दो. लेकिन तब से लेकर आज तक उसकी रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाई. उसे कैसे एफसीआईए क्लीयरेंस मिली. जब ट्रस्ट रजिस्टर नहीं है तो उसे मान्यता कैसे दी गई. हमने पीएम केयर्स संवैधानिक रूप से बनाया. आपने केवल एक परिवार गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाए थे, जिसके सदस्य नेहरू और सोनिया गांधी रहे.

अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद लोकसभा में काफी हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा,

जब पीएम केयर्स फंड पर चर्चा हो रही थी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी बोल रही थीं, तो हम सब ध्यान से सुन रहे थे. लेकिन बीच में वो हिमाचल का लड़का कहां से आ गया और आकर सारा माहौल खराब कर दिया. इस चर्चा में नेहरू, सोनिया गांधी को लाने की जरूरत पड़ी? हमने कभी कहा कि पीएम मोदी पीएम केयर्स फंड में चोरी करते हैं. राजनाथ जी यहां बैठे हैं, आप बताइए कि क्या हमने कोई गलती की, या फिर आपके इस तीन दिन के लड़के ने गलती की है.

इस चर्चा के दौरान टीएमसी की तरफ से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर आरोप लगाया गया कि वो बीजेपी नेताओं को बोलने का मौका दे रहे हैं और विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी सांसद ने कहा कि चाहे तो आप हमें अभी बाहर निकाल दें, लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×