ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद कठेरिया के सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार, टोल पर की थी फायरिंग

रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने की थी फायरिंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के लोकसभा सांसद राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन्होंने 6 जुलाई को एक टोल प्लाजा पर फायरिंग की थी. इसी मामले में अब आगरा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों सुरक्षा कर्मियों को मामले की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीसीटीवी फुटेज से हुई थी पहचान

सासंद के सुरक्षाकर्मियों की हरकत टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आ गई. जिसके बिनाह पर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सर्कल ऑफिसर अतुल सोनकर और एत्मादपुर के इंस्पेक्टर विकास तोमर ने कहा कि दोनों आरोपियों विपिन चौधरी और पिंकू उपाध्याय को मंगलवार रात टूंडला सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस लगातार उनका पता लगाने की कोशिश में जुटी थी.

0

क्या है पूरा मामला?

6 जुलाई को आगरा के टोल प्लाजा पर जब बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया का काफिला गुजर रहा था तो टोल टैक्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की थी. इसके अलावा वहां मौजूद टोल कर्मी के साथ भी जमकर मारपीट हुई. इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले को बढ़ता देखकर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांसद ने किया था बचाव

इस घटना के सामने आने के ठीक बाद बीजेपी के सांसद राम शंकर कठेरिया ने सुरक्षाकर्मियों का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे काफिले पर किसी ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था. जिसके बाद आत्मरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि टोल कर्मी काफिले की तरफ लाठी-डंडे लेकर बढ़े थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में इसे नहीं दिखाया गया है. उन्होंने इस मामले को राजनीतिक रूप देने का भी आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×