ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए कौन हैं ओम बिड़ला, कैसे मिली लोकसभा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी

ओम बिड़ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई मोदी सरकार में लोकसभा स्पीकर के नाम का ऐलान हो चुका है. राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ही बिड़ला के नाम पर मुहर लगा दी थी. इससे पहले लोकसभा स्पीकर के लिए बीजेपी के कई सीनियर नेताओं का नाम सामने आ रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए ओम बिड़ला को ये पद सौंपा है. जानिए आखिर कौन हैं ओम बिड़ला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो बार सांसद रह चुके हैं बिड़ला

17वीं लोकसभा के अध्यक्ष बनने वाले बिड़ला दो बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा बिड़ला सांसद बनने से पहले साउथ कोटा सीट से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होने से ठीक एक दिन पहले ही बिड़ला के नाम पर मुहर लगाई गई. बिड़ला को पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जाने वाले कामों के लिए भी जाना जाता है. ग्रीन कोटा मिशन के तहत उनके काम की काफी सराहना भी हुई थी.

ओम बिड़ला को पहली बार साल 2014 में मोदी लहर के दौरान सांसद बनने का मौका मिला था. जिसके बाद 2019 में वो एक बार फिर सांसद चुने गए. बिड़ला की इमेज काफी साफ सुथरी है. इसीलिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी की टॉप लीडरशिप तक उनकी पहुंच मानी जाती है.

0
लोकसभा चुनाव 2019 में कोटा लोकसभा सीट से ओम बिड़ला ने 2,79,677 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनारायण मीणा को हराया. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठता को नहीं बनाया गया आधार

57 साल के ओम बिड़ला को सिर्फ दो बार सांसद रहने के बावजूद ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जबकि इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन 8 बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. आमतौर पर वरिष्ठता के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होता है, लेकिन कुछ उदाहरण ऐसे भी हैं जहां एक या दो बार सांसद चुने गए नेताओं को भी ये पद दिया गया है. इससे पहले पहली बार सांसद चुनकर आए मनोहर जोशी को 2002 में लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×