ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा है तो मुमकिन है, अब कहा-BJP नेताओं की मौत के पीछे विपक्ष

प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेताओं की मौत पर जताया शक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई विवादित बयान दे चुकीं बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर बवाल मच सकता है. अब प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रज्ञा ने विपक्ष पर बीजेपी के खिलाफ मारक शक्ति का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ने एक महाराज जी को याद कर उनकी भविष्यवाणी का जिक्र किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और अब सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान में कहा,

‘एक महाराज जी आए, उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपनी साधना कम मत करना. क्योंकि बहुत ही बुरा वक्त है. विपक्ष बीजेपी पर ऐसी मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है, जिससे बीजेपी को नुकसान पहुंचे. निश्चित रूप से बीजेपी के कर्मठ, योग्य और ऐसे लोग जो पार्टी को संभालते हैं वो उन पर असर करेगा, उनको हानि पहुंचा सकता है. आप टारगेट हैं. उन महाराज जी की बात को मैंने चलते-चलते सुना और भूल गई. लेकिन आज जब मैं ये देखती हूं कि वास्तव में हमारा शीर्ष नेतृत्व कभी सुषमा जी, बाबूलाल जी कभी जेटली जी और ऐसे क्रमश: जो हमारे नेता पीड़ा सहते-सहते चले जाते हैं. मन में एक बार आया कि कहीं ये सच तो नहीं? सच ये है कि हमारे बीच से हमारा नेतृत्व निरंतर जा रहा है.’
प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी सांसद

पहले भी दे चुकी हैं शाप

ये पहला मामला नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने धार्मिक आधार पर कोई बयान दिया हो. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुंबई हमलों में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी एक ऐसा ही बयान दिया था. अपने इस बयान में उन्होंने कहा था-

‘’मैंने (मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर ने एक और विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम नाली साफ कराने के लिए सांसद नहीं बने हैं. प्रज्ञा ने कहा था,

हम नाली साफ कराने के लिए नहीं बने हैं. हम आपका शौचालय साफ कराने के लिए बिलकुल नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम ईमानदारी से करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×