ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में टिकट को लेकर हलचल तेज, साक्षी महाराज ने दी चेतावनी

चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में मची हलचल, साक्षी महाराज ने लिखा प्रदेश अध्यक्ष को लेटर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में अब हर राजनीतिक पार्टी में हलचल भी शुरू हो गई है. नेता अपने टिकिट के लिए हर संभव कोशिश करने में जुट गए हैं. अब बीजेपी नेताओं में भी टिकट को लेकर संग्राम छिड़ता दिख रहा है. बीजेपी नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को लेटर लिखकर टिकट बचाए रखने की बात कही है. साथ ही टिकट काटे जाने पर पार्टी को परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र

साक्षी महाराज ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे लेटर में अपनी कई उपलब्धियां और अहमियत बताने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने लिखा, 'उन्नाव लोकसभा की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. इस लोकसभा सीट पर मैंने 2014 में 3 लाख 15 हजार वोटों से जीत दर्ज कराई थी. कांग्रेस और बीएसपी की जमानत जब्त हुई थी'. उन्होंने आगे इस सीट पर एसपी पार्टी के उम्मीदवार के लड़ने का जिक्र किया और इस लोकसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण को समझाने की कोशिश की.

साक्षी महाराज ने टिकट काटे जाने के डर से लिखा है कि मेरे अलावा पार्टी का कोई भी नेता एक दशक से इस जनपद में नहीं आया है. अगर पार्टी कुछ और फैसला लेती है तो इससे प्रदेश और देश के करोड़ों कार्यकर्ता आहत होंगे. इसका परिणाम भी ठीक नहीं होगा
0

ओबीसी पर दिया जोर

साक्षी महाराज ने अपने लेटर में कहा है कि पार्टी पर कई बार ओबीसी वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगता आया है. इसीलिए यहां मुझे छोड़कर कोई भी दूसरा ओबीसी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है. इसके बाद उन्होंने पूरे जिले में जन प्रतिनिधियों के नाम बताए और उनका जिक्र किया.

चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में मची हलचल, साक्षी महाराज ने लिखा प्रदेश अध्यक्ष को लेटर
चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में मची हलचल, साक्षी महाराज ने लिखा प्रदेश अध्यक्ष को लेटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

करोड़ों रुपये लगाकर पार्टी को किया मजबूत

साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने राज्य में पार्टी को मजबूत करने के और भी कई कार्य गिनाए. उन्होंने कहा, 'पिछले पांच सालों में मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है. करोड़ों रुपये लगाकर पार्टी की स्थिति को मजबूत करने का काम किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि मेरी पैठ सभी जाति, धर्म और वर्गों में काफी अच्छी है. इसीलिए मेरा आग्रह है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी मुझे उन्नाव लोकसभा सीट से उतारने का कष्ट करें. मुझे विश्वास है कि मेरी भावना का आदर करते हुए मेरे साथ अन्याय नहीं होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×