ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लियोन के गाने 'मधुबन में राधिका' पर बवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दी FIR की धमकी

"मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में वीडियो नहीं हटाया गया तो उनके (तोशी और लियोन) खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) सनी लियोन (Sunny Leone) के उस वीडियो गाने पर जमकर बरसे जिसके बोल 'मधुबन में राधिका' (Madhuban me Radhika) है. नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोन और गाना बनाने वालों को चेतावनी दी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है अगर वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से गाने को नहीं हटाते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनी लियोन को इसके लिए माफी मांगनी होगी. वहीं राज्य सरकार सनी और गाने के कंपोजर साकिब तोशी के खिलाफ कार्रवाई करेगी अगर गाने को तीन दिन के अंदर 'यू ट्यूब' से नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा कि एक एफआईआर भी सनी के खिलाफ दर्ज की जाएगी.

उन्होंने कहा कि, कुछ लोग जो लगातार हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं. भारत में राधा के लिए मंदिर हैं, हम उनकी प्रार्थना करते हैं. साकिब तोशी अपने धर्म के बारे में गीत बना सकते हैं, लेकिन ऐसे गीत हमें आहत करते हैं. मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में वीडियो नहीं हटाया गया तो उनके (तोशी और लियोन) खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हाल ही में, मथुरा के पुजारियों ने वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने कहा, "अगर सरकार अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे."

उन्होंने आगे कहा कि जब तक वह सीन वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

इसके अलावा अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी सनी के वीडियो डांस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने गीत को "अपमानजनक तरीके से" पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को खराब किया है.

बता दें कि सारेगामा म्यूजिक ने बुधवार को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाए गए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' के लिए म्यूजिक वीडियो जारी किया. अब जैसा कि यह गाना भगवान कृष्ण और राधा के बीच प्रेम के विषय पर है इसलिए कुछ दर्शकों ने भी इसमें दिखाए गए "कामुक" डांस मूव के कारण "हिंदू भावनाओं को आहत" करने के का आरोप लगाया है. इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर में गाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×