ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में युवा नेताओं का हो रहा अपमान: शाहनवाज

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट और गहरा गया है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने का स्वागत किया है. उन्होंने कई कांग्रेस विधायकों के (मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता) से इस्तीफा देने पर कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है, और कमलनाथ को अब सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहनवाज हुसैन ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस अपने घर को नहीं संभाल पा रही है. पार्टी के युवा नेताओं का कांग्रेस में अपमान हो रहा है. उन्हें कांग्रेस में कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.”

शाहनवाज ने राजस्थान कांग्रेस में भी ‘असंतोष’ होने की तरफ इशारा किया. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, "राजस्थान में सचिन पायलट के साथ वही व्यवहार हो रहा है, जो मध्य प्रदेश में कमलनाथ और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किया."

बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट और गहरा गया है. दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

कांग्रेस ने 10 मार्च को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सिंधिया को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने को स्वीकृति दी."

हालांकि सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस्तीफे की जो कॉपी शेयर की, उस पर 9 मार्च की तारीख है. सिधिंया ने इस्तीफा देते हुए कहा, ''अपने राज्य और देश के लोगों की सेवा करना मेरा हमेशा से मकसद रहा है. मैं इस पार्टी में रहकर अब यह करने में अक्षम में हूं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×