जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार गिरी
BJP के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंपा
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
बीजेपी ने राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कश्मीर में सरकार गिरने के बाद बोले राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अवसरवादी बीजेपी-पीडीपी गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में आग लगा दी है, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों समेत कई बेकसूर लोगों की मौत हो गई. राज्यपाल शासन के दौरान भी स्थितियां ऐसी ही रहेगी. अक्षमता, अहंकार और घृणा की हमेशा हार होती है.”
जम्मू-कश्मीर मसले पर शिवसेना प्रमुख का बयान
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "बीजेपी को जम्मू-कश्मीर से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए, ये समझने में 3.5 साल लग गए और लगभग 600 सैनिकों ने अपना बलिदान दे दिया. जबकि वो जानते हैं कि सरकार कैसे काम करती है, तो वो उन्हें इतने लंबे समय तक कैसे समर्थन दे सकते हैं."
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्चस्तरीय बैठक खत्म
कश्मीर मसले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर चल रही उच्चस्तरीय बैठक खत्म हो गई है. एनएसए अजीत डोभाल और स्पेशल सेक्रेटरी रैना मित्र गृहमंत्री के घर से बाहर आ गए.
महबूबा मुफ्ती ने कहा- "BJP के समर्थन वापस लेने से कोई हैरानी नहीं"
महबूबा मुफ्ती की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें-
- बीजेपी ने समर्थन वापस लिया इसलिए इस्तीफा दिया
- जम्मू- कश्मीर के लोगों की खातिर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी
- तालमेल बनाने के लिए कई महीने लगे, मकसद था कि जम्मू कश्मीर में शांति लौटे
- पाकिस्तान से अच्छा रिश्ता, जम्मू कश्मीर में मेल मिलाप की कोशिश मुख्य एजेंडा था
- जम्मू कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा डर आर्टिकल 370 को लेकर था
- हमने राज्य में युद्धविराम कराया, बातचीत के लिए माहौल तैयार किया
- जम्मू कश्मीर में ताकत के बल पर सरकार चलाने की नीति कामयाब नहीं हो सकती
- लोगों में कई सालों बाद उम्मीद बंधी थी, दूसरे पक्ष की तरफ से मदद नहीं मिली
- पीडीपी का एजेंडा है मरहम लगाने का इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है
- जम्मू और कश्मीर दोनों के साथ भेदभाव ना हो इसकी पूरी कोशिश की
- मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जिस मकसद से बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था उसे निभाया
- आगे भी हम कश्मीर में शांति के लिए काम करते रहेंगे
- बीजेपी के समर्थन वापस लेने से मुझे कोई हैरानी नहीं हुई
- हमने बड़े मकसदों के लिए सरकार बनाई थी, उसमें से कई चीजें हासिल हुईं
- मैंने राज्यपाल से मिलकर बता दिया है कि किसी और के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे