ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में प्रशासन का हुआ राजनीतिकरण, अब आएगी सुनामी- नड्डा

नड्डा ने कहा- ममता बनर्जी के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी का मिशन पश्चिम बंगाल शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बंगाल में हैं. उन्होंने बंगाल के बर्धमान से अपनी यात्रा की शुरुआत की और रोड शो समेत तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद देर शाम जेपी नड्डा ने मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी आ रही है और ममता बनर्जी के पैरों तले जमीन खिसक रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ

नड्डा ने सबसे पहले उनके काफिले पर हुए हमले का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने उस घटना का कड़ा नोटिस लिया और यहां की जवाबदेही भी तय हुई. अब मैं यहां आया हूं तो कुछ तो अच्छा हुआ है. यहां कुल मिलाकर प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है. यहां राजनीति का अपराधीकरण भी हो गया है.

नड्डा ने कहा कि जब मुझ जैसे व्यक्ति पर प्वाइंट जीरो से अटैक किया जा सकता है तो इससे साफ होता है कि आम आदमी के लिए क्या व्यवस्था होगी. कुल मिलाकर 300 बीजेपी समर्थकों ने अब तक जान गंवाई है. मैंने खुद 100 बीजेपी समर्थकों का बाग बाजार के घाट पर तर्पण किया था. मेरे पहले दौरे और आज के दौर के बीच करीब 8-9 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. ये टीएमसी के लोगों ने किया है.
0

किसानों का भी किया जिक्र

नड्डा ने बर्धमान में किसानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में किसानों का हाल बुरा है. यहां इनकम की दृष्टि से किसान 24वें स्थान पर है. उसी तरह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यहां लागू नहीं है. लगभग 26 लाख किसानों ने अपने आपको रजिस्टर कराया है, लेकिन ममता जी बाधा बनकर खड़ी हैं. करीब 76 लाख परिवारों को ये मदद मिलनी है.

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि, 40 हजार ग्राम सभाओं में बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे. ग्राम सभाएं करेंगे और किसानों से एक मुट्ठी अनाज लेंगे. आज मैंने भी 4 घरों से एक मुट्ठी अनाज लिया और सौगंध खाई कि हमारी सरकार आते ही आपको किसान सम्मान निधि से सम्मानित करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में लाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उतरने के बाद उन्हें यहां की जनता का जोरदार स्वागत मिला. बंगाल के लोगों में उत्साह है. उन्होंने कहा कि लोग अब डर से निकलकर सड़क पर हैं. ये एक आंधी है और आने वाले समय में सुनामी में बदलेगी. नड्डा ने कहा कि बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है और ममता जी की धरती पांव के नीचे से अब खिसक चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×