गुजरात चुनाव में ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल पर बैन के बाद चुनाव आयोग ने ‘युवराज’ शब्द को मंजूरी दे दी है. बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ‘युवराज’ शब्द का संदर्भ दिया गया है, जो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ इशारा कर रहा है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल से बीजेपी को रोक दिया था.
‘युवराज’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद गुजरात बीजेपी के फेसबुक पेज पर एक नया विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें एक दुकान में काम करने वाला एक शख्स अपने मालिक से ये कह रहा है कि साहब युवराज आया है, मालिक युवराज के आने की बात सुनते ही कहता है कि उसके कहो कि यहां सारा सामान मिलेगा, लेकिन वोट तो सिर्फ बीजेपी को मिलेगा.
चुनाव आयोग ने पप्पूू शब्द पर लगाया है रोक
गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस मजाकिया विज्ञापनों के जरिये एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं. पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी को एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल करने से रोक दिया और इसे अपमानजनक बताया था.
बीजेपी ने पहले कहा था कि ऐड की स्क्रिप्ट में शामिल शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है. बीजेपी समर्थक राहुल गांधी के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
पहले बीजेपी में ऐड में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल किया था
पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी ने बीती 31 अक्टूबर को 'किराना' नाम से एक विज्ञापन की स्क्रिप्ट को स्टेट इलेक्शन कमीशन की मीडिया कमेटी के पास अप्रूवल के लिए भेजा था. इस विज्ञापन में एक किरदार का नाम 'पप्पू' रखा गया था. यह किरदार जैसे ही किराना स्टोर पर पहुंचता है, वैसे ही स्टोर का ही एक स्टाफ कहता है, 'सर पप्पू भाई आए लगते हैं.'
इस स्क्रिप्ट पर चुनाव आयोग की कमेटी ने आपत्ति जताई और 'पप्पू' शब्द को व्यक्ति विशेष के लिए ‘अपमानजनक’ बताया. कमेटी ने बीजेपी को यह शब्द हटाने के निर्देश दिए थे. बीजेपी ने उसके बाद इस ऐड में पप्पू की जगह युवराज शब्द जोड़ दिया.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)