ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशन 2019 पर मंथनःमुख्यमंत्री परिषद की बैठक में लिया गया ये संकल्प

बीजेपी शासित 15 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगले साल होनेवाले आम चुनाव और इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी पूरी तरह जुट गई है. बीजेपी चीफ अमित शाह ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को हुई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर व्यापक चर्चा हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में लिया गया 2019 में बहुमत हासिल करने का संकल्प

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री परिषद में केंद्र और राज्यों के विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘गरीब कल्याण को लक्ष्य बनाकर हमारी राज्य सरकारें आगे बढ़ रही हैं. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में संकल्प लिया गया कि 2019 लोकसभा चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और बीजेपी 2014 से भी ज्यादा बहुमत हासिल करेगी.’

  • मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर व्यापक चर्चा हुई.
  • 2019 लोकसभा चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और बीजेपी को 2014 से ज्यादा बहुमत प्राप्त होगा
  • मुख्यमंत्री परिषद में केंद्र और राज्यों की विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा हुई. गरीब कल्याण को लक्ष्य बनाकर हमारी राज्य सरकारें आगे बढ़ रही है.
  • NRC पर बीजेपी का रुख स्पष्ट है. हम अवैध घुसपैठ को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
0

15 राज्यों के मुख्यमंत्री हो रहे हैं शामिल

बीजेपी के पास 15 मुख्यमंत्री और सात डिप्टी सीएम हैं. दो डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश से, एक-एक उपमुख्यमंत्री गुजरात, बिहार, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में है. ये सभी नेता इस बैठक में शामिल हों रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी कई सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अमित शाह की सिक्योरिटी का खर्च सार्वजनिक नहीं किया जा सकता: CIC

बैठक के पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

बीजेपी शासित 15 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/03
    बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी चीफ अमित शाह(फोटोः ANI)
  • 02/03
    बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी(फोटोः ANI)
  • 03/03
    झारखंड के सीएम रघुबर दास(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले चुनाव की रणनीति पर हो सकती है चर्चा

बीजेपी की ये बैठक दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने पार्टी मुख्यालय में हो रही है. बीजेपी की पिछली बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को कुछ प्रमुख कामों की जिम्मेदारी दी गई थी. उसे लेकर भी बातचीत होगी और कामों की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बूथ कैप्चरिंग के डर से बैलेट के लिए तैयार नहीं कई पार्टियां: CEC

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने की बैठक की शुरुआत

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की शुरुआत की. सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में ये कार्यक्रम शुरू हुआ. शाम तक ये बैठक चलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री समापन सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम के मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से मुख्यमंत्रियों की सालाना बैठक की यह परंपरा चल रही है.

ये भी पढ़ें- भगवान कृष्ण ने ‘संपादक अर्जुन’ से कहा: उनके झूठ का जवाब दो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×