ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्यादा चालान पर बीजेपी में भी घमासान, इन राज्यों में घटा जुर्माना

बीजेपी शासित राज्यों ने किया मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के भारी जुर्माने को लेकर देशभर में चर्चा है. रोजाना भारी भरकम चालान की खबरें सामने आ रही हैं. कहीं गाड़ी की कीमत से दोगुना चालान तो कहीं चालान के सदमे से मौत की खबर. केंद्र सरकार कह रही है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करना जरूरी है लेकिन कई राज्यों ने इस दलील को मानने से मना कर दिया है. नौबत ये है कि कई बीजेपी शासित राज्य भी इसे लागू करने को तैयार नहीं. तो सवाल उठता है कि क्या अपनी ही राज्य सरकारों पर बीजेपी की पकड़ नहीं है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्यादा चालान वाले कानून पर कहां आनाकानी

  • गुजरात ने चालान घटाया
  • उत्तराखंड ने चालान घटाया
  • कर्नाटक चालान घटाने की तैयारी में
  • पश्चिम बंगाल ने नया एक्ट लागू ही नहीं किया
  • मध्य प्रदेश ने नया एक्ट लागू ही नहीं किया
  • राजस्थान भी कर रहा आनाकानी
  • महाराष्ट्र ने चालान दरें कम करने की मांग की है
  • हरियाणा में एक्ट को लेकर नरम, चला रहा जागरूकता अभियान
  • झारखंड एक्ट में संशोधन करने जा रहा

कानून में बदलाव हुए शुरू

भारी भरकम चालान काटने का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इससे आम जनता की जेब पर असर पड़ेगा. दलील ये भी दी जा रही है कि आम लोग केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी शासित प्रदेशों ने भी केंद्र की सत्ता में काबिज अपनी ही सरकार के इस कानून में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं.

बीजेपी शासित सरकारों का मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करने के पीछे तर्क है कि जनता को राहत देने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. उनका भी मानना है कि आम जनता इतने भारी भरकम जुर्माने नहीं चुका सकती है. 

MV एक्ट पर गुजरात सरकार की कैंची

मोटर व्हीकल एक्ट पर सबसे पहले कैंची चलाने वाला बीजेपी शासित राज्य गुजरात बना. यहां के सीएम विजय रूपाणी ने मोदी सरकार के इस कानून में बदलाव किए हैं. उन्होंने एक्ट के तहत लगाए जाने वाले जुर्मानों की रकम को सीधा आधा कर दिया.

बीजेपी की गुजरात सरकार ने जुर्माने में कटौती करने के बाद भी इसे काफी ज्यादा बताया. सरकार ने कहा कि ऐसा करने से वो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का साथ नहीं दे रहे हैं. अभी भी जो चालान घटाए गए हैं वो भी पुराने चालानों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है.

गुजरात में चालान की दरें

  • बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर अब 1000 की जगह 500 का चालान
  • बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर 500 का चालान
  • बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहन चलाने पर 5 हजार की जगह 2 हजार का चालान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड सरकार को भी लगा जुर्माने से डर

गुजरात के बाद दूसरा बीजेपी शासित प्रदेश उत्तराखंड है, जिसे मोटर व्हीकल एक्ट के भारी जुर्मानों से डर लगा है. उत्तराखंड सरकार ने इस एक्ट पर कुछ हद तक संशोधन किया है. सरकार ने राज्य की जनता को कुछ नियमों में जुर्माने पर राहत दी है. यहां की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने भी इसके पीछे यही दलील दी है कि जनता की जेब पर पड़ने वाले भारी असर के चलते ये फैसला लिया गया है.

उत्तराखंड में चालान की दरें

  • बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5 हजार की जगह 2500 रुपये का चालान
  • अनाधिकृत वाहनों को बेचने एक लाख की जगह 50 हजार का चालान
  • एक्सपायर्ड लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये की जगह 5 हजार का चालान
गुजरात और उत्तराखंड के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा बीजेपी शासित राज्य है जहां नए ट्रैफिक कानून में बदलाव किया जा रहा है. खुद सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि गुजरात की तरह कर्नाटक में भी ट्रैफिक जुर्मानों में कटौती की जाएगी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों में बदलाव, लेकिन गडकरी कर रहे बचाव

मोटर व्हीकल एक्ट के कई बड़े मामले सामने आने के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री सरकार का बचाव करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि लोगों को सड़क पर सुरक्षित रखने के लिए ये कड़े नियम जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि हर साल लाखों दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई लोग मरते हैं. नए नियमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. हालांकि उनकी इस दलील को उनकी ही पार्टी के कई मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं हैं. मुख्यमंत्रियों का कहना है कि जनता पर बोझ नहीं डालना चाहिए और उन्हें राहत देने के लिए कानून में संशोधन जरूरी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी तक इस कानून को लागू नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चालान के नए नियम लागू करने से साफ इनकार कर दिया था. वहीं राजस्थान सरकार ने भी कानून में संशोधन की बात कही थी. उधर ममता बनर्जी ने भी मोदी सरकार के इस कानून को लागू करने से मना कर दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर पर हैं चुनाव, कैसे करें जनता को नाराज

गुजरात और उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनाव होने में काफी देर है. लेकिन महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में चुनाव होने हैं. ऐसे में इन राज्यों को मोटर व्हीकल एक्ट के भारी जुर्मानों से परेशान जनता की चिंता सता रही है. इसीलिए तीनों राज्य इस कानून में बदलाव की योजना बना रहे हैं.

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने नितिन गडकरी से नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक फाइन पर पुनर्विचार करने की अपील की है. वहीं झारखंड और हरियाणा भी कुछ ही दिनों में इस एक्ट में संशोधन को लेकर फैसला ले सकते हैं. खास बात ये है कि ये तीनों राज्य भी बीजेपी शासित हैं. अगर तीनों राज्यों ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया तो बगावत करने वाले बीजेपी राज्यों की लिस्ट काफी लंबी हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×