ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबुल सुप्रियो के बाल खींचने वाले छात्र पर हमला, 9 लोग गिरफ्तार

19 सितंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बाबुल सुप्रियो को करीब डेढ़ घंटे तक कैंपस में घुसने से रोके रखा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के बाल खींचने वाले छात्र पर हमला करने के आरोप में 9 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंगाल के पूर्वी बर्दवान की एक जिला अदालत ने इन बीजेपी समर्थकों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 सितंबर को जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बाबुल सुप्रियो को कथित तौर पर करीब डेढ़ घंटे तक कैंपस में घुसने से रोके रखा था. साथ ही छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री के साथ बदसलूकी भी की. इसी दौरान देबंजन बल्लभ चटर्जी ने कथित तौर पर मंत्री के बाल खींचे.

‘CCTV की मदद से हमलावरों की पहचान की’

बर्दवान थाने के इंस्पेक्टर पिंटू साहा ने कहा, सभी नौ आरोपियों को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इन छात्रों ने देबंजन बल्लभ पर हमला किया था. बल्लभ ने 2 अक्टूबर शाम को हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोग बर्दवान के नीलापुर कनई नत्थल इलाके के रहने वाले हैं.

बल्लभ ने अपनी शिकायत में क्या कहा?

अपनी शिकायत में, बल्लभ ने आरोप लगाया कि उसे और उसकी एक महिला दोस्त को बर्दवान में अलीशा बस स्टैंड पर बीजेपी के समर्थकों ने पीटा था. उसने ये भी आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट करने वालों ने कहा कि बाबुल सुप्रियो के साथ जो किया, उसके लिए उन्हें भुगतान पड़ेगा.

गिरफ्तारी पर बयान देते हुए, बर्दवान के बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप नंदी ने कहा, “पुलिस ने हमारे लोगों को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया. पुलिस एक केंद्रीय मंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहती है और घंटों तक कोई कदम नहीं उठाती है. जबकि पुलिस एक ऐसे युवा को सुरक्षा प्रदान करती है, जो वाम समर्थक है और मंत्री के साथ बदसलूकी करता है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×