ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के लिए BJP आज जारी कर सकती है पहली लिस्ट

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अब बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. रविवार देर रात तक चले घंटों के मंथन के बाद अब कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ऑफिस में हुई इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि सोमवार को बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. हालांकि ये लिस्ट छोटी भी हो सकती है. बीजेपी कांग्रेस के बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार कर सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है.

पहले भी चला बैठकों का दौर

इससे पहले भी महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ उम्मीदवारों के नामों को लेकर बैठकों का दौर चल चुका है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और खुद अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर के साथ चर्चा की थी. इस दौरान राज्यों के प्रदेश प्रभारी भी यहां मौजूद रहे. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर रास्ता खोल दिया है. यहां सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो चुका है.

महाराष्ट्र में सूत्रों के मुताबिक शिवसेना 124 सीट और बीजेपी 146 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं 18 सीटें सहयोगी पार्टियों को दी गई हैं. हालांकि पहले शिवसेना बराबर सीटों पर अड़ी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि समझौता कर लिया गया है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

जहां बीजेपी की पहली लिस्ट का इंतजार हो रहा है, वहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ की बेटी और धारावी की मौजूदा विधायक वर्षा एकनाथ गायकवाड़ को भी टिकट दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×