ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में भी ‘कमल’, सरकार में शामिल होगी BJP

इससे पहले कांग्रेस के पेमा खांडू समेत 43 विधायक पार्टी छोड़कर पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश में शामिल हो गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात की थी. अब इस मुलाकात के ठोस नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की पेमा खांडू सरकार में शामिल होने का निर्णय किया है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता तामियो तागा खांडू कैबिनेट में शामिल किए जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को है.

अरुणाचल प्रदेश की राजनीति‍ में कुछ दिन पहले ही घमासान देखने को मिला था, जब कांग्रेस के पेमा खांडू समेत 43 विधायक पार्टी छोड़कर पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) में शामिल हो गए थे.

अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के 11 विधायक हैं. पीपीए के 43 विधायक और कांग्रेस के पास केवल एक विधायक ही बचा है. दो निर्दलीय हैं. 

इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश ऐसा 14वां राज्य हो जाएगा, जहां पर बीजेपी सत्ता में शामिल हो जाएगी.

प्रदेश में कांग्रेस के 'हाथ' केवल एक विधायक

अब प्रदेश में कांग्रेस का सिर्फ एक विधायक बचा है. कांग्रेस में पूर्व सीएम नबाम तुकी पार्टी में अकेले विधायक बचे हैं.

अरुणाचल की राजनीति‍ में उठापटक का यह दौर पिछले 10 महीने से चल रहा है. इससे पहले बगावत के चलते नवंबर, 2015 में नबाम तुकी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. राष्ट्रपति शासन लगा और फरवरी 2016 में बागी कालिखो पुल की अगुआई में सरकार बनी. इसमें बीजेपी के 11 विधायकों ने समर्थन दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×