ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी पर MEME बनाया तो BJP कार्यकर्ता ने कर दी पुलिस में शिकायत

कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी पर एक भद्दा मीम बनाकर व्हाट्सएप पर शेयर किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 26 मई को मुंबई में एक कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी पर एक भद्दा मीम बनाकर व्हाट्सएप पर शेयर किया था.

इस मीम में पीएम मोदी को एक शख्स पर शौच करते दिखाया है और जिसपर शौच किया जा रहा है उसके ऊपर लिखा है ‘भक्त’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स राजनीतिक लिहाज से भी बंटे हुए हैं. कुछ लोग बीजेपी समर्थक हैं कुछ दूसरी पार्टियों के फैन हैं. ऐसे में कुछ यूजर ‘भक्त’ उन्हें कहते हैं जो पीएम मोदी के बहुत बड़ा फैन हो और उनके लिए जी जान लगाकर बहस करता हो और पीएम मोदी की हर बात को डिफेंड करता हो.

बीजेपी कार्यकर्ता एल्विन दास ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से वो मीम डिलीट करने और माफी मांगने के लिए कहा था लेकिन उसने ऐसा किया नहीं. बाद में मीम न डिलीट करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी.

‘’हमें बीजेपी समर्थकों की तरफ से एक शिकायत मिली है. हम इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे और उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे. इस मामले की जांच चल रही है.’’
राजीव वाव्हाल, इंस्पेक्टर(एंटॉप हिल)

प. बंगाल में ममता का मीम शेयर करने पर अरेस्ट हुई थी बीजेपी नेता

बीते दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी के युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने ममता बनर्जी का एक मीम फेसबुक पर शेयर किया था. जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ. बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच दिन तक जेल में भी रखा हालांकि बाद में प्रियंका शर्मा की जमानत हो गई थी. बीजेपी नेता को पुलिस ने इस शर्त पर जमानत दी थी को वो माफी मांगे.

बाद में प्रियंका शर्मा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनको जेल में टॉर्चर किया गया और जबरदस्ती माफिनामें पर साइन कराए. प्रियंका ने कहा था कि वो इस केस को लड़ेंगी साथ ही उनको मीम शेयर करने पर कोई अफसोस नहीं है और वो माफी भी नहीं मांगेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×