ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवान से प्रार्थना करूंगा डीके शिवकुमार जल्द बाहर आएं: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा बोले- मैंने अपनी जिंदगी में किसी से नफरत नहीं की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार के गिरफ्तार होने के बाद बीजेपी पर एक बार फिर बदले की भावना का आरोप लग रहा है. खुद शिवकुमार ने भी खुलकर बीजेपी पर हमला बोला था. लेकिन अब कर्नाटक के सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस गिरफ्तारी में उन्हें कोई खुशी नहीं हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर जब मीडिया ने बीएस येदियुरप्पा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा,

“डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से मुझे कोई खुशी नहीं हुई है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वो जल्द ही बाहर आ जाएं. मैंने अपनी जिंदगी में किसी से नफरत नहीं की है और न ही किसी को नुकसान पहुंचाना चाहा है. न्याय अपना काम करेगा. अगर वह बाहर आते हैं तो किसी और से ज्यादा खुशी मुझे होगी.”
बीएस येदियुरप्पा, मुख्यमंत्री-कर्नाटक

शिवकुमार ने लगाया था BJP पर आरोप

अपनी गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ इनकम टैक्स और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की बदले की राजनीति का शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से जीतूंगा.’ शिवकुमार ने आगे कहा-

“मैं अपने बीजेपी के दोस्तों को मुझे गिरफ्तार करने के उनके मिशन में सफल होने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. मेरे खिलाफ इनकम टैक्स और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. मैं बीजेपी की बदले की राजनीति का शिकार हुआ हूं.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस बोली- ध्यान भटकाने की कोशिश

अपने बड़े नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,

‘अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गई है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढ़क गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है. देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति है. इसलिए सरकार इस स्थिति से देश का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी कर रही है. कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार झूठे मामलों में फंसा रही है. डीके शिवकुमार की गैरकानूनी तरीके से की गई गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है. डीके शिवकुमार निर्दोष हैं. उनके खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. उन्हें सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए गिरफ्तार कराया गया है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×