ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविदास जयंती पर मायावती- ‘सरकार महंगाई कम कर आमजन को दे राहत’

मायावती ने कांग्रेस, बीजेपी और बाकी विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को संत रविदास जयंती पर उनको नमन करने के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने सरकार से महंगाई पर रोक लगाकर आमजन को राहत पहुंचाने की अपील भी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसपी मुखिया ने अपने बयान में कहा, "मन चंगा तो कठौती में गंगा का अमर मानवतावादी संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. देश और दुनिया में रहने वाले उनके करोड़ों अनुयाईयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी, गरीबी और बेरोजगारी आदि से पीड़ित लोगों को सरकार से सहयोग की सख्त जरूरत है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों का परम धर्म बनता है कि वे पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस आदि जरूरी चीजों के दामों को नियंत्रित करके जानलेवा महंगाई पर रोक लगाएस, जिससे आमजन को तुरंत राहत मिले, यही इनकी महान संतगुरू रविदास जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य विरोधी पार्टियां बीएसपी की स्थापना से पहले देश में दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों में जन्मे इनके महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों की हमेशा उपेक्षा करती रहीं.

उन्होंने कहा कि संतगुरु ने अपना सारा जीवन आदमी को इंसान बनाने के प्रयास में गुजारा, बीएसपी की यूपी में चार बार बनी सरकार में संतगुरु रविदासजी के सपनों को साकार करने का भरसक प्रयास हुआ और उनके सम्मान में जो जनहित और जनकल्याण का काम यहां किया गया वो किसी से छिपा नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×