ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2024: नीतीश-नायडू के सहारे सरकार या बिहार-आंध्र पर फोकस के पीछे कहानी कुछ और..

क्या बजट 2024 में नीतीश और नायडू को खुश करना मकसद है या बीजेपी का कुछ और गेम प्लान है?

छोटा
मध्यम
बड़ा

'जिनके समर्थन से चल रही है मोदी सरकार, उनके लिए खुले भंडार'.. ये लाइन मोदी सरकार 3.0 सॉरी एनडीए सरकार 3.0 के पहले बजट का लब्बोलुआब यानी सार, निचोड़ है. दरअसल, लोकसभा स्पीकर के चुनाव से लेकर मंत्रालय के बंटवारे में जहां बीजेपी हावी दिख रही थी, वहीं बजट 2024 में नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के प्रेशर पॉलिटिक्स की झलक देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2024 संसद में पेश कर दिया है. बजट में सीतारमण ने बिहार को करीब 59 हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट की घोषणा की है. जिसमें से 26000 करोड़ रुपये बिहार में एक्सप्रेस-वे और सड़क बनाने के लिए दिए जाएंगे. वहीं आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है.

इस आर्टिकल में आपको आगे बताएंगे कि बजट 2024 में बिहार और आंध्र प्रदेश को क्या खास मिला है और क्या सिर्फ नीतीश और नायडू को खुश करना मकसद है या बीजेपी का कुछ और गेम प्लान है?

इस गेम प्लान, प्रेशर पॉलिटिक्स और बजट के बड़े ऐलान के मायने समझने से पहले राजनीति का नंबर गेम देख लीजिए. लोकसभा चुनाव 2024 में BJP ने 400 पार का नारा दिया लेकिन 240 सीटों पर सिमट गई. मतलब बहुमत के लिए 272 सीटों से बीजेपी 32 सीट पीछे रह गई. वहीं चंद्रबाबू नायडू की TDP को 16 और नीतीश कुमार की JDU को 12 सीटों पर जीत मिली. यानी कि सरकार बनाने के लिए इन दोनों का साथ अहम था.

'बड़े' ऐलान के पीछे क्या वजह?

बिहार और आंध्र प्रदेश के स्पेशल कैटेगरी की मांग नीतीश से लेकर चंद्रबाबू नायडू करते रहे हैं, लेकिन बजट से ठीक एक दिन पहले संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक लिखित जवाब में कहा था कि अंतर-मंत्रालयी समूह (IMG) की 2012 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता.

इस जवाब के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया, हालांकि बीजेपी की साथी पार्टियों ने इंतजार करने का रास्ता चुना. शायद उन्हें पता होगा कि स्पेशल स्टेटस की जगह 'स्पेशल पैकेज' मिलेगा.

लेकिन सवाल है कि क्या ये सिर्फ नीतीश और नायडू का प्रेशर है या कहानी कुछ और है? थोड़ा इन घोषणाओं पर नजर डालेंगे तो समझ आएगा कि सब प्रेशर पॉलिटिक्स ही नहीं बल्कि बीजेपी का अपना फायदा भी है.

BJP की नजर बिहार पर..

बीजेपी बिहार में आजतक अपने बल पर सरकार नहीं बना सकी है. करीब पिछले दो दशक से बीजेपी, नीतीश कुमार के सहारे बिहार में सत्ता में है. लेकिन ये भी सच है कि विधानसभा में नीतीश कुमार कमजोर होते गए और बीजेपी मजबूत.

इसे आप ऐसे समझिए कि जब 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था तब आरजेडी 80, जेडीयू 71 और बीजेपी को सिर्फ 53 सीट हासिल हुई थी. फिर 2020 के चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने के बावजूद जेडीयू 71 से घटकर 43 सीटों पर आ गई यानी पार्टी को 28 सीटों का नुकसान हुआ था. जबकि बीजेपी 21 सीटों की बढ़त के साथ 53 से 74 पर पहुंच गई.

इसका मतलब साफ है कि बीजेपी बिहार में आने वाले वक्त में एकला चलो की राह पर सरकार बनाना चाहेगी. अब ऐसे में नीतीश कुमार के स्पेशल स्टेटस की मांग मानकर वो खुद को प्रेशर में दिखाना नहीं चाहेगी. और अगर स्पेशल स्टेटस दे दिया तो फिर नीतीश क्रेडिट ले जाएंगे, जिसका जोखिम बीजेपी उठा नहीं सकती है.

जानकार मानते हैं कि यही वजह है कि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार को स्पेशल स्टेटस की जगह इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के लिए करोड़ों रुपए के स्पेशल पैकेज देकर क्रेडिट और मैसेजिंग की लड़ाई में आगे दिखना चाहती है.

बिहार को क्या मिला?

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ईस्टर्न रीजन के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्वोदय योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश आएंगे. आइए जानते हैं बिहार को क्या खास मिला?

  • बिहार में कई सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए.

  • पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर, और बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की गई.

  • बिहार के पीरपैंती में 21,400 करोड़ रुपए की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा.

  • बिहार में सिंचाई और बाढ़ से निपटने और राहत के लिए 11,500 करोड़ रुपए देगी.

  • नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट्स बनाए जाएंगे.

  • स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जाएगा.

  • महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर को विकसित किया जाएगा.

आंध्र प्रदेश को क्या मिला?

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान किया है. जो राज्य की राजधानी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के ड्रीम प्रोजेक्ट अमरावती को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा.

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि विशाखापत्तनम-चेन्नई-ओरवाकल-हैदराबाद इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा, साथ ही एक हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारा भी स्थापित किया जाएगा जो आंशिक रूप से आंध्र प्रदेश को कवर करेगा. रायलसीमा, प्रकाशम और उत्तरी आंध्र प्रदेश जिलों के लिए एक स्पेशल बैकवार्ड एरिया फंड की भी घोषणा की गई है. आंध्र प्रदेश की पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. यह परियोजना आंध्र प्रदेश और इसके किसानों के लिए लाइफलाइन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×