ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर की रैली के बाद भीम आर्मी चीफ-‘काफिले पर चलाई गईं गोलियां’

भीम आर्मी ने यूपी के बुलंदशहर में होने जा रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भीम आर्मी ने यूपी के बुलंदशहर में होने जा रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. उम्मीदवार हाजी यामीन के समर्थन में भीम आर्मी ने एक रैली भी आयोजित की थी और अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. आजाद ने एक ट्वीट में कहा है कि विपक्षी पार्टियां, भीम आर्मी के उम्मीदवार उतारनसे से घबराई हुईं हैं और हार की हताशा में माहौल खराब करना चाहती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा-

बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है. यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे.
चंद्रशेखर, भीम आर्मी चीफ

इसके जवाब में बुलंदशहर पुलिस की तरफ से भी ट्विटर पर जवाब सामने आया-

एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की सूचना थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. फायरिंग की घटना असत्य है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बुलंदशहर पुलिस

भीम आर्मी का चुनावी आगाज

बुलंदशहर में रैली कर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है और यूपी में चुनावी आगाज भी किया है. इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी घर-घर जाकर लोगों से शामिल होने की भी अपील कर रही है. बता दें कि बुलंदशहर सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक वीरेंद्र सिरोही के पास थी. मार्च में उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली है. बीजेपी ने दिवंगत विधायक की पत्नी ऊषा सिरोही को मैदान में उतारा है, वहीं राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी ने संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण कुमार के नाम की घोषणा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×