ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bypoll: त्रिपुरा में तनाव के बीच 80 फीसदी वोटिंग, 6 घायल, कहां कितना हुआ मतदान?

By election 2023: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Bypoll 2023: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. मंगलवार (5 सितंबर) सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम तक चलेगी. हिंसा और फर्जी वोटिंग के आरोपों के बीच, त्रिपुरा के धनपुर और बॉक्सनगर में क्रमशः 81.34% और 85.52% मतदान हुआ. वहीं, रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद, केरल के पुथुपल्ली में शाम 5 बजे तक 71.68% वोटिंग हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घोसी में 33 और बागेश्वर में 38 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में 43 प्रतिशत से अधिक मतदान दोपहर 3 बजे तक दर्ज किया गया, और पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में दोपहर 1 बजे तक 51% वोट पड़े. PTI के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर में दोपहर एक बजे तक 38 फीसदी जबकि डुमरी में दोपहर तीन बजे तक करीब 59 फीसदी मतदान हुआ.

By election 2023:  छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है.

केरल के कोट्टायम जिले में पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदाता वोट डालने के लिए कतार में इंतजार कर रहे हैं.

(फोटो: PTI)

जानकारी के अनुसार, सात में छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी मैदान में हैं जबकि झारखंड की डुमरी सीट पर NDA की तरफ से AJSU का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है, जबकि कांग्रेस सिर्फ बागेश्वर सीट पर मैदान में हैं.

त्रिपुरा में वोटिंग के बीच तनाव, छह लोग घायल

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने कहा कि धानपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनभोग में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में छह लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने पांच मोटरसाइकिलों में आग लगा दी, जिससे तनाव फैल गया, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं.

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "मैं लोगों से मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण मतदान की मिसाल को दोहराने का आग्रह करता हूं."

कहां और क्यों हो रहे उपचुनाव?

झारखंड के डुमरी, केरल के पुथुपल्ली, त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर, उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी और पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू हुए. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. पांच सीटों पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण उपचुनाव हो रहा है जबकि दो अन्य विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

By election 2023:  छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है.

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोट डालने के लिए कतार में इंतजार करते मतदाता.

(फोटो: PTI)

किस सीट पर कौन प्रत्याशी?

घोसी (यूपी): बीजेपी से दारा सिंह चौहान हैं. उन्हें NDA का समर्थन प्राप्त है, जबकि समाजवादी पार्टी के टिकट पर सुधाकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे 'INDIA' का समर्थन है.

बागेश्वर (उत्तराखंड): बीजेपी ने दिवंगत नेता और पूर्व विधायक चंदन राम दास की पत्नी पार्वती देवी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की तरफ से बंसत कुमार उम्मीदवार हैं. यहां समाजवादी पार्टी की तरफ से भागवती प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.

डुमरी (झारखंड): JMM ने पूर्व शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को टिकट दिया है, जिसे 'INDIA' का समर्थन है, जबकि AJSU के टिकट पर यशोदा देवी चुनाव लड़ेंगी, जो NDA की उम्मीदवार होंगी. AIMIM ने अब्दुल मोबीन रिजवी को टिकट दिया है.

By election 2023:  छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है.

त्रिपुरा की बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोट डालने पहुंचे मतदाता के पहचान पत्र की जांच करते हुए मतदान अधिकारी उसकी उंगली पर निशान लगाने के लिए अमिट स्याही का इस्तेमाल करते हुए.

(फोटो: PTI)

0

धुपगुड़ी (पश्चिम बंगाल): बीजेपी ने तापसी रॉय को टिकट दिया. TMC की तरफ से राजवंशी समुदाय से आने वाले प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय मैदान में हैं, जबकि CPI (M) के टिकट पर ईश्वर चंद्र रॉय चुनाव लड़ रहे हैं.

पुथुपल्ली (केरल): बीजेपी ने जी लिजिनलाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है. इसके अलावा, CPI (M) के नेतृत्व वाले LDF की तरफ से जैक सी थॉमस उम्मीदवार हैं.

By election 2023:  छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है.

कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली में उपचुनाव के दौरान वोट डालने के बाद चांडी ओमन.

(फोटो: PTI)

बॉक्सनगर (त्रिपुरा): CPI(M) ने मिजान हुसैन और बीजेपी ने तफज्जुल हुसैन को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस और टिपरा मोथा पार्टी (TMP) ने वामदल को समर्थन का ऐलान किया है.

By election 2023:  छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है.

त्रिपुरा के सेपाहिजाला जिले में बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोट डालने पहुंचे लोग मतदाता सूची में अपना नाम जांच रहे हैं.

(फोटो: PTI)

धनपुर (त्रिपुरा): CPI(M) की तरफ से कौशिक चंदा जबकि बीजेपी ने बिंदु देबनाथ को मैदान में उतारा है. यहां पर भी कांग्रेस और टिपरा मोथा पार्टी (TMP) ने वामदल को समर्थन का ऐलान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×