ADVERTISEMENTREMOVE AD

By Election Results: उपचुनाव में BJP का 'दलबदलू दांव' फेल, INDIA गुट को 10 सीटें

By Election 2024 Results: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए 6 नेताओं में से 4 को हार का सामना करना पड़ा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Election 2024) के नतीजे आ गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के बाद एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रतिष्ठा दांव पर थी, तो दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गुट के लिए यह लिटमस टेस्ट कहा जा रहा था.

उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल की तीन सीटें पार्टी के हाथ से निकल गई है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने क्लीन स्वीप किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस का भी ग्राफ बढ़ा है. हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर तमिलनाडु तक 'INDIA' गुट का जादू चला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • 13 सीटों में से कांग्रेस और TMC ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की है

  • बीजेपी के खाते में दो सीट आई है, बंगाल में तीन सीटों का नुकसान हुआ है

  • BJP में निर्दलीय और दूसरी पार्टी से आए 6 नेताओं में से 4 हार गए

  • AAP, DMK और निर्दलीय को 1-1 सीट मिली है

  • NDA की ओर से BJP 13 में से 9 हारी, सहयोगी दलों ने दो सीटें गंवाई

पहले इन 13 सीटों में से BJP ने 3 और कांग्रेस ने 2 पर जीत दर्ज की थी. 8 सीटें अन्य पार्टियों को मिली थी.

बंगाल में TMC का क्लीन स्वीप

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराते हुए 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है.

कोलकाता की मानिकतला, नदिया की राणाघाट दक्षिण, उत्तर 24 परगना की बागदा और उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज सीट पर उपचुनाव हुए.

2021 विधानसभा चुनाव में कोलकाता की मानिकतला सीट को छोड़कर बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, उपचुनाव में बीजेपी के हाथ से तीनों सीट निकल गए हैं.

  • मानिकतला: सुप्ती पांडे ने BJP के कल्याण चौबे को 62,312 वोटों से हराया

  • राणाघाट दक्षिण: मुकुट मणि अधिकारी ने BJP के मनोज कुमार बिस्वास को 39 हजार वोटों से हराया

  • बागदा: मधुपर्णा ठाकुर ने BJP के बिनय कुमार बिस्वास को 33 हजार वोटों से हराया

  • रायगंज: कृष्णा कल्याणी ने BJP के मानस कुमार घोष को 50 हजार वोटों से हराया

By Election 2024 Results: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए 6 नेताओं में से 4 को हार का सामना करना पड़ा है.

TMC की जीत के बाद जश्न मनाते हुए समर्थक

(फोटो: PTI)

क्विंट हिंदी से बातचीत में स्तंभकार और रिसर्चर सायंतन घोष कहते हैं, "उपचुनाव के ट्रेंड को देखें तो वोटर्स का रुझान ज्यादातर सत्ताधारी दल के साथ ही रहता है. टीएमसी ने अभी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है, इसके साथ ही प्रदेश में उसकी सरकार भी है."

बीजेपी की हार की वजह बताते हुए घोष आगे कहते हैं,

"बीजेपी ने उपचुनाव में सही से कैंपेनिंग नहीं की. बंगाल बीजेपी में बहुत समस्याएं हैं. पार्टी के अंदर भारी अंतर्कलह है. इसके साथ ही संगठनात्मक स्तर पर भी कई दिक्कते हैं, जिससे पार्टी जूझ रही है."

चुनाव में CAA का मुद्दा भी नहीं चला. दरअसल, मतुआ समुदाय CAA को लेकर बीजेपी का समर्थन करता आया है. टीएमसी ने बागदा सीट से संप्रदाय की प्रतिद्वंद्वी शाखा की सदस्य मधुपर्णा ठाकुर को मैदान में उतारा था, जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराया है.

हिमाचल प्रदेश में 2-1

हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों में से 2 पर कांग्रेस और 1 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतने में सफल रहीं. उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को 9,939 वोटों हराया है.

वहीं नालागढ़ में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी बावा हरदीप 8,990 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के केएल ठाकुर को हराया है. इस सीट पर बीजेपी का खेल निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सैनी ने खराब किया है. तीसरे नंबर पर रहे सैनी को 13,025 वोट मिले है.

हालांकि, CM सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर की हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीतने में कामयाब रही है. बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 1,571 वोटों से हराया है.

बता दें कि इन तीनों सीटों पर निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव की नौबत आई. दरअसल, निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था और बाद में पार्टी में शामिल हो गए थे. पार्टी ने तीनों को उपचुनाव में टिकट दिया था. हालांकि, इनमें से दो को हार का सामना करना पड़ा.

जानकारों की मानें तो उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ने सीएम सुक्खू की साख को मजबूत किया है. वहीं लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीट जीतने वाली बीजेपी को बहुत फायदा नहीं हुआ है.

वरिष्ठ पत्रकार अरुण उनियाल कहते हैं, "उपचुनाव के नतीजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पार्टी के लिए संजीवनी साबित हुए हैं. जनता ने अपने जनादेश से स्थिर सरकार गिराने की विपक्ष की कोशिश को अस्वीकार किया है."

हार-जीत के कारणों के सवाल पर वे कहते हैं,

"हिमाचल प्रदेश की जनता को प्रबुद्ध वोटर्स के तौर पर देखा जाता है. हिमाचल की जनता के पास राजनीतिक नब्ज पकड़ने की ताकत है. केंद्र में सरकार किसकी है- वहां उनको समर्थन देना है. राज्य के अंदर ताकत किसकी है- उसको समर्थन देकर आगे चलना है. ये हमेशा यहां के जनादेश में नजर आता है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में कांग्रेस ने मारी बाजी

उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में काबिज बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने कड़े मुकाबले में बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 422 वोटों से हराया है.

गौरतलब है कि वोटिंग के दिन इस विधानसभा क्षेत्र से हिंसा की खबरें आई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम वोटर्स को मतदान से रोकने और मारपीट के आरोप लगे थे.

मुस्लिम और दलित आबादी वाले इस विधानसभा सीट पर बीएसपी और कांग्रेस का कब्जा रहा है. हालांकि, इस बार भारतीय जनता पार्टी, बीएसपी के वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब रही है. बीजेपी के वोट शेयर में 16.04% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बीएसपी का वोट शेयर 13.81% गिरा है. 2021 विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5,224 वोटों से हराया है. बद्रीनाथ सीट इससे पहले भी कांग्रेस के ही खाते में थी. लेकिन राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिस वजह से यह सीट खाली हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को मात दी है.

बिहार में RJD-JDU को बड़ा झटका

बिहार की रुपौली सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है.

इस बार शंकर सिंह ने 8,246 वोटों से जीत दर्ज की है. जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे जबकि इस सीट से 5 बार की विधायक रही बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं. पिछली बार के मुकाबले उनके वोट शेयर में भारी गिरावट हुई है.

गौरतलब है कि बीमा भारती के आरजेडी में शामिल होने की वजह से यह सीट खाली हुई थी. बीमा भारती ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वहां भी वह तीसरे नंबर पर रहीं. पप्पू यादव ने निर्दलीय जीत दर्ज की थी.

पूर्णिया जिले की रुपौली सीट पर आरजेडी की हार की बड़ी वजह इंडिया गठबंधन में मतभेद बताई जा रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने का विरोध किया था. हालांकि, उपचुनाव में पप्पू यादव ने बीमा भारती का समर्थन किया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. जानकारों की मानें तो सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए थे.

दूसरी तरफ NDA निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह के प्रभाव को भांप नहीं पाई. बता दें कि 2010 से लेकर अब तक शंकर सिंह इस सीट से तीन बार निर्दलीय और दो बार लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े चुके हैं.

"जनता ने दोनों पार्टियों- जेडीयू और आरजेडी को नकार दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी की जीत से साफ है कि जनता किसी पार्टी से खुश नहीं है. न सरकार के काम से खुश है और न ही विपक्ष की भूमिका से खुश है."
क्विंट हिंदी से बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी

इसके साथ ही वे कहते हैं कि ये दोनों पार्टियों के लिए एक चेतावनी भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP के अमरवाड़ा में ऐसे जीती बीजेपी

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ में एक बार फिर सेंध लगाई है. अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. 16 साल बाद पार्टी की वापसी हुई है.

कांग्रेस से बीजेपी में गए कमलेश शाह ने धीरन शाह को 3,027 वोटों से हराया है. काउंटिंग के दौरान काफी उलटफेर देखने को मिला. पहले तीन राउंड तक बीजेपी आगे रही. फिर 17वें राउंड तक कांग्रेस ने लीड ले ली. हालांकि, अंत में बीजेपी ने बाजी मारी.

जानकारों की मानें तो चुनाव से दो दिन पहले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत को मंत्री बनाकर मैसेज दिया कि जीतने पर कमलेश शाह का भी मंत्री बनाया जा सकता है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद मोर्चा संभाल रखा था. चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने अमरवाड़ा का चार बार दौरा किया.

इसके साथ ही उपचुनाव में कांग्रेस को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से भी नुकसान हुआ है. तीसरे नंबर पर रही जीजीपी के उम्मीदवार को 28,723 वोट मिले हैं.

कांग्रेस का वोट शेयर 9 फीसदी गिरा है. जो कि बीजेपी और जीजीपी में शिफ्ट होता दिख रहा है. दोनों पार्टियों के वोट शेयर में क्रमशः 3 और 6 की बढ़ोतरी हुई है.

पंजाब में AAP, तमिलनाडु में DMK जीती

पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को करीब 37 हजार वोटों से हराया है. पहले यह सीट AAP के पास थी और शीतल यहां से विधायक थे लेकिन वह बीजेपी में शामिल हो गए जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ.

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 58.39% वोट मिले हैं, जिसमें पिछली बार के मुकाबले 24.66% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर करीब 12 फीसदी और बीजेपी का करीब 10 फीसदी गिरा है. दोनों के वोट आप में शिफ्ट हुए हैं.

तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है. डीएमके के अन्नियुर शिवा ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के अन्बुमणि.सी को 67 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. इसी के साथ डीएमके ने दोबारा इस सीट पर कब्जा जमा लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×