ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनावः 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 2 नवंबर को आएंगे नतीजे

उपचुनाव के दौरान एमपी में बीजेपी के दो नेताओं पर केस दर्ज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार, 30 जून को बिहार (Bihar), राजस्थान (Rajsthan), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित देश के 14 राज्यों की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान कराया गया, जिसका परिणाम दो नवंबर की मतगणना के बाद सामने आएगा.

मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो बिहार में 50 प्रतिशत, राजस्थान में 65 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 60 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 56 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 71 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसमें बिहार का मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा.

सभी राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना 2 नवंबर होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में मतदान हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशेश्वरस्थान सीट पर 49 प्रतिशत और तारापुर विधानसभा सीटर पर लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान हुए मतदानों की तुलना में कम बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान बिल्कुल शांतिपूर्व तरीके से पूरा हो चुका है. राजनीतिक दलों द्वारा वोट को प्रभावित करने से संबंधित कुछ वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में उपचुनाव के दौरान कम वोटिंग हुई है.
0

राजस्थान में कांग्रेस और जनता सेना कार्यकर्ताओं के साथ झड़प

राजस्थान का उपचुनाव वल्लभनगर और धरियावाद दो विधानसभा सीटों पर हुआ. दोनों सीटों पर विधायकों के निधन होने से उपचुनाव करवाना पड़ा.

इस दौरान वल्लभनगर विधानसभा में कांग्रेस और जनता सेना के कार्यकर्ताओं के बीच पोलिंग काउंटर लगाने को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में शांत करवाया गया. धरियावद सीट पर 328 और वल्लभनगर सीट पर 310 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसपर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर महिलाओं की भागीदारी गौर करने लायक रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की, जुब्बल कोटखाई और मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें 66 प्रितशत आंकड़े के साथ सबसे ज्यादा वोटिंग जुब्बल कोटखाई सीट पर हुई. अर्की में 61 प्रतिशत, फतेहपुर में 62 प्रतिशत और मंडी में 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ था. फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए शुरू के पांच घंटों में क्रमश: 33.19 प्रतिशत, 27.85 प्रतिशत और 32.58 प्रतिशत वोटिंग हुई.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए कुल 2,484 मतदान केन्द्र तथा 312 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो नेताओं पर केस दर्ज

मध्यप्रदेश उपचुनाव में कुल चार सीटों पर उचुनाव हुआ. जिसमें खंडवा का संसदीय क्षेत्र व पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव का विधानसभा क्षेत्र शामिल है. एमपी के उपचुनाव की खंडवा सीट पर 59 प्रतिशत, रैगांव में 66 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 76 प्रतिशत और जोबट में 50 प्रतिशत वोटिंग हुई.

शनिवार को मध्यप्रदेश में की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान टीकमगढ़ के बीजेपी विधायक राकेश गिरी और बीजेपी नेता गणेशी लाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन आरोप लगाया गाय है कि वो पृथ्वीपुर के पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग में बीजेपी और कांग्रेस की ओर 40 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसमें मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस चारों सीटों पर हार को लेकर बौखला गयी है. कांग्रेस के लोग जनता को धमका रहे हैं.

बता दें कि मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान घरगोन में ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×