ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव: लोकसभा ही नहीं, विधानसभा सीटों पर भी BJP का हाल बुरा

अपनी ही सत्ता वाले राज्य में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने इन उपचुनावों में सीट गंवाए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव बीजेपी के लिए एक बुरा सपना साबित हुए हैं. यूपी और महाराष्ट्र में सरकार होने के बावजूद पार्टी कैराना और भंडारा गोंदिया सीट बचाने में नाकाम रही है. इतना ही नहीं, अलग-अलग राज्यों में हुए 10 विधानसभा सीटों से भी पार्टी के लिए कई बुरी खबर आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की मौत के बाद खाली हुई थी. यहां बीजेपी ने उनकी पत्नी अवनि सिंह को उम्मीदवार बनाया था. नतीजों में समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने अवनि सिंह को करीब 6000 वोटों से मात दी है.

नतीजों के ट्रेंड बता रहे हैं कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने अपने सत्ता वाले राज्यों में सीटें गंवाई हैं. बीजेपी की सत्ता वाले झारखंड की दोनों सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं बिहार और मेघालय में बीजेपी के गठबंधन की सरकार है, लेकिन दोनों ही सीटों पर बीजेपी या उनके गठबंधन वाली पार्टियां जीत नहीं दर्ज कर सकी हैं.

दूसरी पार्टियों के साथ ऐसा नहीं है..

इसके उलट कांग्रेस ने अपने सत्ता वाले पंजाब और कर्नाटक की दोनों सीटें जीती हैं. मेघालय की भी सीट पर कांग्रेस को ही जीत मिली है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने भारी अंतर के साथ महेश्तला सीट पर कब्जा जमाया है. केरल में सीपीएम ने भी अपने सत्ता वाले राज्य में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है.

0

4 लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीट के नतीजे

लोकसभा सीट

  • यूपी की कैराना सीट पर आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की
  • महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट पर एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े की जीत
  • पालघर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित की जीत
  • नगालैंड में पीपुल्‍स डेमोक्रेटिंग एलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार की जीत

विधानसभा सीट

  • यूपी के नूरपुर में एसपी उम्मीदवार नईम-उल-हसन की जीत
  • बिहार में जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम की जीत
  • उत्तराखंड में थराली की सीट बीजेपी के खाते में गई
  • केरल के चेंगन्नुर सीट पर सीपीएम उम्मीदवार की जीत
  • झारखंड की सिल्ली और गोमिया सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
  • पंजाब की शाहकोट में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी जीते.
  • पश्चिम बंगाल की महेश्तला सीट पर तृणमूल उम्मीदवार ने जीत हासिल की.
  • मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने जीत दर्ज की है.
  • कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना ने जीत हासिल की है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×