ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bypolls Result: 3 सीट पर BJP, 4 सीट पर 'INDIA' की जीत, घोसी के रण में SP सिरमौर

Byelection Result 2023: 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% मतदान हुआ था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Bypolls Result) के नतीजे आ चुके हैं. उत्तराखंड समेत त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धानपुर दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत हुई है तो केरल की पुथुवल्ली सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं झारखंड में जेएमएम ने जीत दर्ज की तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने.

कुल मिलाकर देखें तो NDA ने सात में से तीन सीटों पर कब्जा किया और गठबंधन 'इंडिया' ने चार सीटों पर जीत हासिल की.

बता दें कि, 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% तो बंगाल में 75% से ज्यादा मतदान हुआ था.

त्रिपुरा

बॉक्सानगर और धानपुर दोनों सीटों पर बीजेपी और विपक्षी CPI-M के बीच मुकाबला था. सीपीआई-एम ने बॉक्सानगर में मिजान हुसैन और धानपुर में कौशिक चंदा को मैदान में उतारा था. शुरुआत में दोनों सीटों पर थोड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन जल्द ही नतीजे बीजेपी के खाते में शिफ्ट होने लगे.

Byelection Result 2023: 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% मतदान हुआ था.

बोक्सानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन को 34,146 वोट हासिल हुए, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई-एम के मिजान हुसैन को महज 3909 वोट मिले. इस तरह से तफ्फजल हुसैन ने मिजान को 30 हजार 237 वोटों से मात दे दी है. ऐसा ही कुछ धानपुर विधानसभा सीट पर भी देखने को मिला. यहां BJP के बिंदू देबनाथ ने 30017 वोट हासिल किए, जबकि सीपीआई-एम के कौशिक चंदा 11 हजार 146 वोट पर ही सिमट गए. BJP के बिंदू देबनाथ ने 20 हजार वोटों से कौशिक चंदा को मात दी है.

Byelection Result 2023: 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% मतदान हुआ था.

हालांकि त्रिपुरा में CPI-M ने वोट काउंटिंग के बहिष्कार का ऐलान किया है. पार्टी ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. बता दें कि त्रिपुरा के बोक्सानगर विधानसभा सीट से सीपीआई-एम के विधायक शमशुल हक के अचानक निधन से यह सीट खाली थी. वहीं, धानपुर से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने इस सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव करवाने का फैसला किया गया.

केरल में कांग्रेस ने बाजी मारी

केरल में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बीच मुख्य मुकाबला था, लेकिन बाजी कांग्रेस ने मारी. कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने 36667 से CPI (M) के जैक थोमस को हराया. ओमन को कुल 78,649 वोट मिले, जबकि थोमस के खाते में 41,982 वोट आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में BJP 2,405 वोटों से जीती

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की उम्मीदवार पार्वती दास को कुल 33,247 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार 2,405 वोटों के अंतर से हार गए हैं. बसंत कुमार ने कुल 30,842 वोट पाए हैं.

वोट फीसदी की बात करें तो बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी को 49.5 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस को लगभग 46 फीसदी वोट मिला है. वहीं अन्य तीन उम्मीदवारों को हजार वोट भी नहीं मिले. नोटा का बटन कुल 1,257 लोगों ने दबाया.

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे बीजेपी विधायक चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.

Byelection Result 2023: 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% मतदान हुआ था.

उत्तराखंड में BJP की जीत

(फोटो- क्विंट हिंदी)

पश्चिम बंगाल में TMC की जीत

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. धूपगुड़ी सीट से तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने जीत दर्ज की है. रॉय को कुल 97,613 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की तापसी रॉय 4,309 वोटों के अंतर से हार चुकीं हैं. सीपीआई एम को 13,758 वोट मिले हैं.

वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 46 फीसदी वोट मिले, बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले और सीपीआई एम को लगभग 7 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.
Byelection Result 2023: 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% मतदान हुआ था.

पश्चिम बंगाल में TMC की जीत

(फोटो- क्विंट हिंदी)

झारखंड में JMM की जीत

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. बेबी देवी को कुल 1,00317 वोट मिले हैं. बेबी देवी को कुल 1,00317 वोट मिले हैं. वहीं ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी 17 हजार वोटों से हार गई. वोट पर्सेंट की बात करें तो जेएमएम की बेबी देवी को लगभग 52 फीसदी वोट मिले हैं और ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी की यशोदा देवी को लगभग 43 फीसदी वोट मिले हैं.

Byelection Result 2023: 5 सितंबर को उपचुनवाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 89% मतदान हुआ था.

झारखंड में JMM की जीत

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP की घोसी सीट पर SP की जीत

चुनाव आयोग ने यूपी की घोसी विधानसभा सीट के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है. सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 42,759 वोटों से हार गए हैं. वोट पर्सेंट की बात करें तो समाजवादी पार्टी के खाते में 57 फीसदी वोट गए हैं तो बीजेपी को साढ़े 37 फीसदी वोट मिला है. मऊ के स्थानीय स्वतंत्र पत्रकार राहुल सिंह ने क्विंट हिंदी को बताया कि "यह नाराजगी का वोट है और समग्र समाज ने, यहां तक की चौहान वोटर्स ने एकतरफा SP को ही वोट किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×