ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA में छिपा है BJP का एजेंडा,एमपी में लागू होने नहीं देंगे:कमलनाथ

‘देशहित में नहीं है नागरिकता कानून’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को राज्य में लागू न किए जाने की बात दोहराई है. उनका कहना है कि कानून बनाते समय और बड़े फैसलों के वक्त सर्वसम्मति के प्रयास होते रहे हैं, मगर सीएए के लिए सबकि सहमति नहीं ली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांसद में नागरिकता कानून पारित किए जाने के बाद से इसके विरोध और समर्थन में लोग आवाज उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश उन राज्यों में है, जहां के मुख्यमंत्री कमलनाथ साफ कर चुके हैं कि वह अपने राज्य में इस कानून को लागू नहीं होने देंगे.

कमलनाथ ने आईएएनएस के साथ बातचतीत में कहा,

“राज्य में किसी भी स्थिति में सीएए को लागू नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि यह कानून देशहित में नहीं है.”
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने कहा,

“जब भी कोई कानून बनाया जाता है तो उसमें साफ तौर पर लिखा जाता है कि कानून में क्या होगा और क्या नहीं होगा, इसका साफ उल्लेख होता है. मगर सीएए में क्या होगा यह तो है, मगर क्या नहीं होगा इसका जिक्र नहीं है. इसी को लेकर चिंता है. क्या नहीं होगा, इसका उल्लेख नहीं है. इसी में भाजपा का हिडन एजेंडा मौजूद है. हमारी संस्कृति जोड़ने की है, मगर यह कानून जोड़ने के लिए नहीं है. इसलिए कांग्रेस और राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है.”
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

अगर केंद्र सरकार यह कानून लागू करने के लिए दवाब बनाती है तो उस स्थिति में मुख्यमंत्री का क्या रुख होगा? इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा,

“कानून बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता रहा है कि सर्वसम्मति हो, जो इस कानून को बनाते समय नहीं किया गया. अगर केंद्र सरकार सीएए को लागू करने के लिए राज्य सरकार पर दवाब बनाएगी तो यह बात साबित हो जाएगी कि इस कानून में सर्वसम्मति नहीं है. देश में कई चीजें सहमति से बनाई जा सकती हैं. सहमति और सर्वसहमति में बड़ा अंतर है. इसे समझना होगा.”
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

देश की संस्कृति पर गहराए संकट का हवाला देते हुए कमलनाथ ने कहा,

"हमारी संस्कृति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है आज उसी पर हमला हो रहा है, यही चिंताजनक है. एनआरसी की बात की जा रही है, यह क्या है, यह पता है, इसमें एक बुनियादी बात है. जब नाम दर्ज कराने जाएंगे तो संबंधित से उसका धर्म पूछा जाएगा. जब धर्म का जिक्र किया जाएगा तो वह प्रमाण पूछेगा, प्रमाण किसके पास है. पीढ़ियों का हिसाब मांगा जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×