पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने दिल्ली पहुंचकर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि, वो दिल्ली कपूरथला भवन को खाली करने आए हैं और वो दिल्ली के अपने इस दौरे पर किसी भी नेता से मुलाकात नही करेंगे.
अमरिंदर सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा,
मैं यहां कपूरथला हाउस (जो को पंजाब के मुख्यमंत्री का दिल्ली में आधिकारिक भवन है) खाली करने आया हूं. मैं यहां किसी नेता से नही मिलने वाला"अमरिन्दर सिंह
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर सवाल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन ने कहा क, वो इंसान (सिद्धू) एक जगह रुकने वाला व्यक्ति नहीं है.
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसके बाद उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा था कि कैप्टन यहां अपने निजी दौरे पर आए हैं.
रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर कहा था कि, अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
वो यहां नए मुख्यमंत्री के लिए आवास खाली करने आए हैं. ये एक निजी दौरा है जिसमें वो अपने कुछ दोस्तों से मुलाकात करेंगे. बेवजह कयास लगाए जाने की जरूरत नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)