ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव गांधी पर विवादित बयान देने पर कैप्टन ने सुखबीर को फटकारा

कांग्रेस देशभर में मना रही है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि‍ अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को फटकार लगाई है. फटकार लगाने कारण है सुखबीर बादल का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिया गया विवादास्पद बयान.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राजीव गाधी 1984 के सिख विरोधी दंगों में कहीं नहीं थे, लेकिन चुनावों के दौरान बीजेपी और अकाली दल उनको बार-बार सिख वोटों के लिए बीच में लाता रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘इस मुद्दे (सिख विरोधी दंगे) के बारे में बार-बार झूठ बोलकर वो तथ्यों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुई घटनाओं में राजीव गांधी कहीं भी शामिल नहीं थे. वो (अकाली) सिखों के हितैषी होने का दावा करते हैं, लेकिन 10 साल के राज में सिखों के लिए कुछ नहीं किया’’
कैप्टन अमरिंदर सिंह (मुख्यमंत्री पंजाब)

सुखबीर बादल ने राजीव गांधी को बताया था 'सिखों का हत्यारा'

सुखबीर बादल ने पंजाब के सीएम का राजीव गांधी के जन्मदिन मनाने के फैसले का खंडन करते हुए उनको निशाने पर लिया था. सुखबीर बादल के मुताबिक राजीव गांधी ने ही सिखों का कत्ले आम करवाया था.

बादल ने कहा था, ‘'‘राजीव गांधी ने ही हमारे सिख भाइयों और बहनों की हत्या करवाई थी. उनकी मां इंदिरा गांधी ने हमारे सबसे पवित्र स्थल हरमिंदर साहिब पर टैंकों से हमला करवाया था.’’ आगे बादल ने आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस पार्टी और अमरिंदर सिंह सिखों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं.

सुखबीर बादल ने कैप्टन पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब के सीएम के पास बाढ़ पीड़ित इलाकों में जाने का समय नहीं है. ये उनकी ड्यूटी है कि बाढ़ पीड़ित इलाकों में दोरे करें, जहां लोगों की फसलें और घर बर्बाद हो गए हैं.

देशभर में कांग्रेस मना रही है राजीव गांधी का 75वां जन्मदिन

सोमवार 19 अगस्त को राहुल गांधी ट्वीट किया था, ‘‘इस हफ्ते हम देशभर में कई इवेंट कर मेरे पिता राजीव गांधी का 75वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके सम्मान में इस हफ्ते हर रोज उनकी एक उपलब्धि‍ पर सबका ध्यान आकर्षित करूंगा.’’

बता दें कि राजीव गांधी ने 40 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×