ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ CBI कोर्ट में आरोप तय

एजेएल कंपनी को जमीन आवंटन के मामले को लेकर कोर्ट ने तय किए आरोप 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद कोर्ट में आरोप तय हुए हैं. इसी मामले में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को भी आरोपी बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने एजेएल कंपनी को नियमों के खिलाफ जाकर करोड़ों की जमीन आवंटित की थी. इस मामले को लेकर नंबवर 2018 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिस जमीन को लेकर ये मामला दर्ज हुआ है, वो पहले एजेएल को ही अलॉट हुई थी, लेकिन तय समय में शर्तों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से कंपनी से ये जमीन वापस ले ली गई थी. आरोप है कि 2005 में मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नयमों के पार जाकर जमीन एक बार फिर एजेएल को अलॉट करने का फैसला लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×